स्वतंत्रता दिवस समारोह से पूर्व आज लाल परेड पर की गई परेड की फायनल रिहर्सल
गुना (आरएनआई) आगामी 15 अगस्त को देश का 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जावेगा । इस अवसर पर जिले में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह की तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं । प्रतिवर्ष की भंति मुख्य समारोह पुलिस लाईन के लाल परेड मैदान पर आयोजित किया जावेगा । स्वतंत्रता दिवस से पूर्व आज 13 अगस्त को प्रात: लाल परेड मैदान पर गुना कलेक्टर डॉ. सत्येंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा की उपस्थिति में परेड व आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की अंतिम रिहर्सल की गई ।
अंतिम रिहर्सल ठीक उसी प्रकार की कई, जो 15 अगस्त को मुख्य कार्यक्रम के दौरान की जानी है, बाकायदा डमी मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया गया, सलामी ली गई एवं परेड का निरीक्षण किया एवं हर्ष फायर की कार्यवाही की गई। परेड में पुलिस, एसएएफ, होमागार्ड के प्लाटूनों के अलावा एनसीसी, स्काउट गाइड, रेडक्रॉस, शौर्य दल आदि सहित कुल 14 प्लाटूनों को शामिल किया गया है ।
इस दौरान स्कूली छात्र/छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी दी गईं।
स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह 15 अगस्त को लाल परेड ग्राउण्ड पर आयोजित होगा, मुख्य अतिथि प्रात: 09:00 बजे मैदान पर पहुंचेगें और ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे एवं माननीय मुख्यमंत्री महोदय के संदेश का बाचन करेंगे।
इस दौरान पुलिस परेड के अलावा विभिन्न स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जावेंगी एवं विभिन्न विभागों की ओर से चलित झांकियां निकाली जाएगी।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?