हरदोई (आरएनआई )विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर सर्वश्रेष्ठ चौराहों एवं भवनों की साज सज्जा के लिए स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र प्रदान किये गए, यह सम्मान तीन श्रेणियों में दिए गए पहली श्रेणी चौराहों के लिए, दूसरी श्रेणी राजकीय भवनों तथा तीसरी श्रेणी व्यक्तिगत भवनों व प्रतिष्ठानों के लिए बनाई गयी थी।
विजेताओं का चयन जनपद के समाजसेवियों की एक समिति द्वारा किया गया। चौराहों की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार सिनेमा चौराहा की साज सज्जा को मिला, यह सम्मान पूर्व शासकीय अधिवक्ता अविनाश चन्द्र गुप्ता ने जिलाधिकारी द्वारा प्राप्त किया। इसी श्रेणी में द्वितीय पुरस्कार नुमाइश की साज सज्जा हेतु वरिष्ठ समाजसेवी दीन दयाल वर्मा(लल्लू दादा) ने तथा तृतीय पुरस्कार स्वर्ण जयंती चौराहा की साज सज्जा हेतु अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका हरदोई विनोद सोलंकी ने प्राप्त किया। राजकीय भवनों व कार्यालयों की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार जिलाधिकारी कार्यालय/आवास, द्वितीय पुरस्कार पुलिस अधीक्षक कार्यालय/आवास व तृतीय पुरस्कार जिला पंचायत कार्यालय को प्राप्त हुआ। व्यक्तिगत भवनों/प्रतिष्ठानों की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार दीन दयाल वर्मा(लल्लू दादा), द्वितीय पुरस्कार अविनाश चन्द्र गुप्ता को मिला। तृतीय पुरस्कार घंटाघर रोड को मिला। पेट्रोल पम्प की ओर से पुरस्कार शिशिर अग्रवाल ने प्राप्त किया। जिलाधिकारी ने चयन समिति की मेहनत व निष्पक्षता की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस स्वतंत्रता दिवस पर जनपद में लक्ष्य से अधिक तिरंगा फहराया गया जो जनपद के लिए गौरव की बात है। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी तान्या सिंह, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत प्रदीप गुप्ता, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार आदि उपस्थित रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2