स्वच्छता ही सेवा के अन्तर्गत ’ महासफाई अभियान को सफल बनाये जाने हेतु बैठक आयोजित

Sep 30, 2023 - 21:09
 0  432
स्वच्छता ही सेवा  के अन्तर्गत ’ महासफाई अभियान को सफल बनाये जाने हेतु बैठक आयोजित

हाथरस।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आहवान पर एक अक्टूबर को पूरे देश में सुबह 10ः00 बजे एक घंटे का श्रमदान कर साफ-सफाई कर, महात्मा गाॅधी को स्वच्छान्जलि देने के उद्देश्य से नगर पालिका परिषद के टाउन हाल में एक बैठक नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी  की अध्यक्षता में आयोजित की गयी।
जिसमें स्वच्छता ही सेवा अभियान के अन्तर्गत ’एक तारीख एक घंटा’ कार्यक्रम के तहत वृहद  रूप से जन सहभागिता द्वारा श्रमदान कर महासफाई अभियान को सफल बनाये जाने हेतु विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गयी। जिसमें एक तारीख एक घंटा का कार्यक्रम के अन्तर्गत 1 अक्टूबर को प्रातः 10ः00 बजे सफाई कार्यक्रम आयोजित किये जाने की प्रक्रिया हेतु झाडू, कटर, थैला, बिन आदि सामिग्री की व्यवस्था करने, सफाई के उपरान्त एकत्रित कचरे के निस्तारण हेतु आवश्यक परिवहन की व्यवस्था करने तथा उक्त स्थान पर पुनः कूडा न एकत्रित होने देने की व्यवस्था करने आदि बिन्दुओं पर चर्चा की गयी। कार्यक्रम के अन्त में उपस्थित सभी लोगों को नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा स्वच्छता की शपथ दिलायी गयी। कार्यक्रम कल सुबह दस बजे से स्वछता चौक पर आयोजित किया जायगा जहां से रैली प्रारम्भ होकर लेबर कॉलोनी पार्क तक जायेगी  
कार्यक्रम में उपस्थित लोग सभासद सूरज माहौर , सभासद राकेशर भगत, सभासद अनुपमा शर्मा, सभासद मनीष अग्रवाल, सभासद सुन्द्रम शर्मा, सभासद अखिल चैधरी, सभासद रामजी लाल वर्मा, सभासद हिमांशू कौशिक, सभासद सुंद्रम शर्मा, सभासद अतुल चौधरी , सभासद रामजी लाल वर्मा, सभासद शाहरुख़  खाॅन, सभासद सुनील कुशवाह, सभासद काव्य वार्ष्णेय , सभासद राघवेन्द्र चौधरी , मुख्य सफाई निरीक्षक अभिलाष रायकवार, डी0पी0एम0 मनीष अग्रवाल, कार्यालय अधीक्षक, विद्यासागर विकल्प, गोपाल चतुर्वेदी, सत्यवीर पहलवान, करनिरीक्षक रामकुमार, यशुराज शर्मा, सफाई निरीक्षक मुसाहीद हुसायन, सफाई निरीक्षक महेश वर्मा, सफाई निरीक्षक ओमप्रकाश, देवेश गौतम आदि उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0