स्वच्छता जागरूकता अभियान की कार्यान्वित बैठक आहूत
लखनऊ, (आरएनआई) उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ तथा जनपद न्यायाधीश श्री आशीष गर्ग के निर्देशानुसार श्रीमती नीरू शर्मा, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मथुरा द्वारा अपने कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित आधोकारियों को निर्देश दिये गये कि जिले के समस्त प्राथमिक विद्यालयों, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों तथा महाविद्यालयों को सम्मिलित करते हुये कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
दिनांक 02.10.2023 को जनपद स्तर, तहसील स्तर एवं ब्लॉक स्तर पर प्रभात फेरी का आयोजन किया जाये, जिसमें राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में स्वच्छता जागरूकता अभियान शीर्षक के अधीन कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार किया जावे। समस्त विद्यालयों में निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाये। दोनों संवर्गों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यालय व छात्र को पुरस्कृत किया जाये। उन्होने कहा कि समस्त विद्यालयों द्वारा अपने-अपने विद्यालय की 3-3 उत्कृष्ट निबन्ध एवं चित्रकला प्रविष्टियों को दिनांक 05.10.2023 तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मथुरा को प्राप्त कराया जायेगा। इस हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा समस्त विद्यालयों को अपने-अपने स्तर से यथोचित निर्देश जारी किये जायेंगे।
विद्यालयों से प्राप्त प्रविष्टियों में से निर्वाचक मण्डल द्वारा निवन्ध एवं चित्रकला प्रविष्टियों में से उत्कृष्ट प्रथम, द्वितीय व तृतीय प्रविष्टियों को चयनित व पुरस्कृत किया जायेगा। अभियान के प्रारम्भ होने की तिथि 02 अक्टूबर, 2023 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ए डी आर भवन, जनपद न्यायालय मथुरा एवं तहसील विधिक सेवा समितियों द्वारा अपने कार्यालय एवं समीपवर्ती परिसर में साफ सफाई के लिये गहन स्वच्छता कार्य भी सम्पादित किया व कराया जायेगा।
यह अभियान दिनांक 02.10.2023 से 08.10.2023 तक आयोजित किया जायेगा। बैठक के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, अपर नगर आयुक्त आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?