स्पेन में तूफान और बारिश का कहर बरकरार, मुर्दाघर में तब्दील हुआ न्यायालय
स्पेन में इन दिनों बारिश और तूफान के चलते आए बाढ़ ने जबरदस्त तबाही मचा दी है। जिसके कारण अब तक 200 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। इसी सिलसिले में रक्षा मंत्रालय ने प्रभावित लोगों के लिए मानवीय सहायता भेजने के लिए दो हेलीकॉप्टर वालेंसिया में तैनात किए हैं, जिसमें पानी, भोजन और कपड़े शामिल हैं।
वालेंसिया (आरएनआई) स्पेन में इन दिनों तूफान और बारिश ने कोहराम मचा हुआ है। जिसको लेकर आए भयंकर बाढ़ के कारण 200 से अधिक लोगों की जान चली गई है। क्षेत्रीय आपातकालीन सेवाओं के अनुसार, इस तूफान में सबसे अधिक तबाही वालेंसिया क्षेत्र में हुई है, जहां 202 लोगों की मौत हुई है। यह घटना स्पेन की सबसे घातक प्राकृतिक आपदाओं में से एक मानी जा रही है। इसके साथ ही रिपोर्ट में मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी होने की आशंका जताई जा रही है।
स्पेन में आए इस तबाही को लेकर अधिकारियों ने शुक्रवार को चेतावनी दी है कि कई स्थानों पर सड़कें ढह गई हैं, जिससे बचाव दलों को सहायता पहुंचाने में कठिनाई हो रही है। वालेंसिया शहर में भारी नुकसान हुआ है और निवासियों ने पानी की तेज वृद्धि के साथ भयानक स्थिति का सामना किया है। इसके साथ ही रिपोर्ट की माने तो शहर के एक न्यायालय को अस्थायी मुर्दाघर में बदल दिया गया है। पड़ोस के शहर ला टोरे में पानी छाती तक पहुंच गया है। वहीं बचावकर्मी लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं।
इसके साथ ही राष्ट्रीय प्रसारक आरटीवीई के अनुसार, पुलिस ने गुरुवार को एक भूमिगत पार्किंग में सात शव बरामद किए। देश के कई हिस्सों में शुक्रवार को भी भारी बारिश जारी रही, और अधिकारियों ने अंडालूसिया के ह्यूलवा तट के लिए लाल चेतावनी जारी की, जहां 12 घंटे में 140 मिलीमीटर बारिश हुई।
स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज़ ने बाढ़ के प्रभावों की निगरानी के लिए एक संकट समिति की बैठक की। रक्षा मंत्रालय ने प्रभावित लोगों के लिए मानवीय सहायता भेजने के लिए दो हेलीकॉप्टर वालेंसिया में तैनात किए हैं, जिसमें पानी, भोजन और कपड़े शामिल हैं। यह बाढ़ शरद ऋतु में आमतौर पर होती है और इसके कारण मौसम में बदलाव के चलते भारी वर्षा होती है।
सीएनएन की रिपोर्ट की माने तो स्पेन में आए भारी बारिश और तूफान के चलते ज़्यादातर मौतें वालेंसिया में हुईं, जो भूमध्यसागरीय तट पर स्थित है और जहां पांच मिलियन से ज़्यादा लोग रहते हैं। तेज प्रभाव को देखते हुए मैड्रिड और वालेंसिया के बीच ट्रेन सेवाओं को बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही गुरुवार को वालेंसिया में स्कूल, संग्रहालय और सार्वजनिक पुस्तकालय के साथ-साथ प्रभावित क्षेत्रों में अन्य सार्वजनिक सेवाओं को भी बंद कर दिया गया है।
स्पेन में बदहाल स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने वादा किया था कि उनकी सरकार बाढ़ पीड़ितों की मदद करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी और लोगों से सतर्क रहने का आग्रह किया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा था कि DANA जारी है। कृपया आपातकालीन सेवाओं की सिफारिशों पर ध्यान दें। अभी, सबसे महत्वपूर्ण बात सभी के जीवन की सुरक्षा करना है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB
What's Your Reaction?