स्ट्रीट लाइट लगाने में विलम्ब पर डीएम नाराज, कड़ी कार्रवाई होगी
(उमेश कुमार विप्लवी)
हाजीपुर (आरएनआई) पंचायती राज विभाग से संबंधित कार्यों के समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने सोलर लाइट लगाने का कार्य नहीं करने वाले वेंडर्स को कड़ी चेतावनी दी है। प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारियों को विपत्र भुगतान में अनावश्यक विलंब नहीं करने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी ने सभी पंचायत में 10-10 सीसीटीवी कैमरे मुख्य रूप से एंट्री पॉइंट और एग्जिट प्वाइंट पर हाट बाजार इत्यादि या प्रमुख स्थलों पर लगाने का निर्देश दिया।
सभी पंचायत के ऑपरेटर की प्रतिनियुक्ति रद्द करते हुए उन्हें अपने-अपने पंचायत में योगदान करने का निदेश दिया गया।
बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी तथा लाइट लगाने वाली एजेंसीयों के कर्मचारी उपस्थित थे।
What's Your Reaction?