स्क्रैप माफिया और गैंगस्टर रवि काना और काजल भारत लाए गए
रवि काना और काजल को मंगलवार को थाईलैंड के बैंकॉक में वहां की पुलिस ने गिरफ्तार किया था। रवि के खिलाफ गैंगरेप और गैंगस्टर एक्ट में मुकदमे दर्ज हैं। रवि काना के गैंग के 14 सदस्य पहले ही गिरफ्तार कर लिए गए थे।
![स्क्रैप माफिया और गैंगस्टर रवि काना और काजल भारत लाए गए](https://www.rni.news/uploads/images/202404/image_870x_662ce477da352.jpg)
ग्रेटर नोएडा (आरएनआई) थाईलैंड में गिरफ्तार किए गए स्क्रैप माफिया रवि काना और उसकी महिला सहयोगी काजल झा को भारत ले आया गया है। दोनों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस इस बात की अभी पुष्टि नहीं कर रही है लेकिन रवि काना के अधिवक्ता ललित मोहन गुप्ता ने यह स्वीकार किया है कि रवि काना व काजल को भारत ले आया गया है। शनिवार को दोनों को अदालत में भी प्रस्तुत किया जा सकता है।
रवि काना व उसकी महिला सहयोगी को मंगलवार को थाईलैंड के बैंकॉक में वहां की पुलिस ने गिरफ्तार किया था। रवि के खिलाफ गैंगरेप और गैंगस्टर एक्ट में मुकदमे दर्ज हैं। रवि काना के गैंग के 14 सदस्य पहले ही गिरफ्तार कर लिए गए थे।
रवि के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था। साथ ही थाईलैंड की पुलिस के साथ भी विवरण साझा किया गया था। इसके बाद वहां की पुलिस ने रवि व काजल को गिरफ्तार किया था। वहां पर दोनों को अदालत में प्रस्तुत किया गया था। इसके बदा उन्हें भारत लाया गया है।
गौतमबुद्ध नगर में सामूहिक दुष्कर्म और गैंगस्टर एक्ट में दर्ज मुकदमों के बाद आरोपियों के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किए गए थे। इसके आधार पर थाईलैंड पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया था। एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि बहुत सारे सवाल हैं जिनके जवाब पुलिस और अदालत को चाहिए। देश के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों ने भी गिरफ्तारी में बहुत सहयोग किया।
रवि के भारत लाने के बाद अब पुलिस यह भी पता करने का प्रयास करेगी कि उसने अवैध कारोबार को बढ़ाने के लिए आर्थिक तौर पर किससे मदद की। दावा है कि पुलिस के पास कई ऐसे लोगों के खिलाफ ठोस सबूत भी हैं, जो रवि गिरोह के लिए प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कार्य करते थे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)