स्काउट एंड गाइड के जनक पं. श्रीराम बाजपेई के जन्मदिन पर छात्र पुरस्कृत 

स्काउट एंड गाइड के जनक पं. श्रीराम बाजपेई

Aug 12, 2023 - 19:33
Aug 12, 2023 - 19:38
 0  324
स्काउट एंड गाइड के जनक पं. श्रीराम बाजपेई के जन्मदिन पर छात्र पुरस्कृत 

पुवायां/शाहजहांपुर। (आरएनआई) पूर्व माध्यमिक विद्यालयग्राम पंचायत जेवाँ में पूरे हर्षो ल्लास केसाथ स्काउट एंड गाइड के जनक माने जाने वाले प. श्रीराम बाजपेई का जन्मदिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्काउट कैप्टन पल्लवी वर्मा ने छात्र-छात्राओं को मेरी माटी मेरा देश के उपलक्ष में अपने देश के वीर शहीदों की यादें ताजा करते हुए देशभक्ति की प्रेरणा दी गई।
ब्लॉक गाइड कैप्टन व राज्य अध्यापक पुरस्कृत शिक्षिका पल्लवी द्वारा बच्चों को प. श्रीराम बाजपेई जी जीवन एवं आदर्श के बारे में बताया गया। 
विद्यालय में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की गई जिसमें बच्चों ने मीनारें बनाई, पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस मौके पर स्काउट प्रभात, ओम, अल्तमस, रजी, मुसीम, नीरेश गाइड खुशी, अंशिका, निधि, काजल व नैनशी आदि को पुरस्कृत किया गया

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow