सोल्जर बोर्ड चौराहे पर बने पुलिस बूथ में सिपाही ने फांसी लगाकर दी जान

Apr 12, 2023 - 12:00
 0  891

हरदोई (आरएनआई) कोतवाली शहर क्षेत्र के सोल्जर बोर्ड चौराहे पर बने पुलिस बूथ में सिपाही ने फांसी लगाकर जान दे दी। सिपाही के पुलिस बूथ के अंदर फांसी पर लटकने की जानकारी पुलिस महकमें को मिली पूरे महकमे में सनसनी फ़ैल गयी। आनन फानन में एसपी राजेश द्विवेदी, एएसपी पूर्वी नृपेन्द्र मौके पर पहुंच गए। सिपाही के शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। गौरतलब है  कि सोल्जर बोर्ड चौराहे के पुलिस बूथ में सुबह जब ड्यूटी करने के लिए गए पुलिसकर्मियों ने देखा कि एक पुलिस कर्मी का शव बूथ के अंदर फाँसी पर लटक रहा है। आनन फानन में सूचना एसपी राजेश द्विवेदी को दी गई। मौके पर पहुंचे एसपी ने सिपाही के शव को फंदे से उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। एसपी ने बताया कि सिपाही देवरिया जिले का रहने वाला है और उसका नाम अशोक कुमार यादव है जोकि यातायात पुलिस हरदोई में तैनात था। बकौल एसपी  सिपाही ने किस कारण से आत्महत्या की है इसकी जानकारी की जा रही है और सिपाही के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)