सोलीडरीडैड द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किसानों को किया गया जागरूक
हरदोई( आरएनआई )कृषि क्षेत्र में गन्ना किसानों के मध्य स्मार्ट कृषि परियोजना के तहत स्मार्ट कृषि करने के प्रति किसानों को जागरूक करने में जुटी सोलीडेरीडैड अपनी सहयोगी संगठन वोडाफोन आईडिया एवं इंडस टावर के सहयोग से नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किसानों को जागरुक किया जा रहा है । संस्था के कोडिनेटर प्रदीप सोलंकी एवं फील्ड स्टाप विपिन कुमार सिंह और राजकुमार के द्वारा आज पहाड़पुर व नरसियामऊ मे नुक्कड़ नाटक के माध्यम किसानों को फसलों में कम से कम पानी,बीज नर्सरी, सह फसल, फसल चक्र, पेडी प्रबंधन, जैविक खेती, वर्मी कंपोस्ट, सड़ी हुई गोबर की खाद, दलहनी फसलों के बारे में जागरूक किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से वेदर स्टेशन मौसम से संबंधी जानकारी के लिए निशुल्क नंबर 7065 005054 किसानों को बताया गया जिस से मौसम से संबंधी जानकारी किसानों को मिल सके, इसके अलावा खेती में भूमि एवं जल प्रबंधन हेतु शपथ भी दिलाई गयी। नुक्कड़ नाटक में गांव के सैकड़ों किसानों ने भाग लेकर जानकारी प्राप्त की।
What's Your Reaction?