सोनिया और राहुल ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
कांग्रेस ने आज बीजेपी पर चुनावी चंदा पर बड़ा आरोप लगाया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि वह नहीं कहना चाहते हैं कि कैसे बीजेपी ने कंपनियों से चंदा लिया है। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनावी बॉन्ड से सबसे ज्यादा फायदा बीजेपी को हुआ है।
नई दिल्ली (आरएनआई) कांग्रेस पार्टी ने आज एक बड़ा प्रेस कॉन्फेंस करके सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी इसमें मौजूद रहे। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने चुनावी चंदा के जरिए अपने अकाउंट भर लिए हैं। उन्होंने कहा कि हर तरफ केवल बीजेपी का विज्ञापन दिख रहा है। दूसरी तरफ कांग्रेस के अकाउंट को सीज कर दिया गया है। खरगे ने बीजेपी पर आरोपों की झड़ी लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने कंपनियों से किस तरह पैसे लिए हैं ये बताना नहीं चाहता हूं। उन्होंने कहा कि बीजेपी का हर जगह फाइव स्टार दफ्तर है।
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी खरगे की बात का समर्थन करते हुए कहा कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया कि देश के पीएम द्वारा कांग्रेस के फंड को खत्म करने की कोशिश की जा रही है। कांग्रेस के अकाउंट से भी पैसे लिए जा रहे हैं। हम चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी में है। चुनावी बॉन्ड से सबसे ज्यादा फायदा बीजेपी को हुआ है।
कांग्रेस अध्यक्ष करगे ने कहा कि 18वीं लोकसभा का चुनाव हो रहा है। उन्होंने कहा कि हमसब देख रहे हैं कि बीजेपी हमें कुचल रही है। हमको चुनाव लड़ने की स्थिति में वो नहीं छोड़ना चाहते हैं। हमारे पैसे को तबाह करके वो एकतरफा चुनाव करना चाहते हैं। लोग होशियार हैं वो इसको जानते हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी लोकतंत्र के लिए निष्पक्ष चुनाव जरूरी होता है। सभी राजनीतिक दल के लिए लेवल प्लेइंग फील्ड मिलना चाहिए। सभी के पास समान रूप से संसाधन हो। ये नहीं कि जो सत्ता में है उनका मोनोपली हो। उनका मीडिया पर एकाधिकार हो।
खरगे ने कहा कि चुनावी बॉन्ड प्रकरण से देश की छवि को ठेस पहुंची है। सुप्रीम कोर्ट ने जिस चंदा को गैरकानूनी कहा उस स्कीम के तहत मौजूदा सत्ताधारी दल ने हजारों करोड़ रुपये से ज्यादा अपने अकाउंट में भर लिया है। दूसरी तरफ साजिशन मुख्य विपक्षी दल का बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिया गया है। ताकि हम पैसों के अभाव में बराबरी से चुनाव नहीं लड़ पाए। खरगे ने कहा कि इसके दूरगामी प्रभाव होंगे। देश में लोकतंत्र को बचाना है तो लेवल प्लेइंग ग्राउंड चाहिए। किसी राजनीतिक दल को असहाय बनाकर चुनाव में बाधा पैदा करके इसे फ्री एंड फेयर चुनाव नहीं कहा जा सकता है। बीजेपी ने चुनावी चंदा बॉन्ड से 56 फीसदी पैसे हासिल किए हैं। वहीं कांग्रेस को 11 फीसदी ही मिले हैं।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ये कहना कि हिंदुस्तान दुनिया की सबसे बड़ा लोकतंत्र है ये झूठ है। देश में लोकतंत्र नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारे खाते एक महीने पहले फ्रीज कर दिए गए। आज हम रेलवे टिकट तक नहीं खरीद सकते हैं। उन्होंने कहा कि 210 करोड़ रुपये वाले अकाउंट के खाते सीज कर दिए गए है। उन्होंने कहा कि हम विज्ञापन नहीं दे पा रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा कि हम लोग प्रचार नहीं कर पा रहे हैं। ये कांग्रेस के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई है। ये अपराध हिंदुस्तान के पीएम कर रहे हैं।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?