सेवा भारती ने शुरू किया निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र, सिलाई प्रशिक्षण केंद्र खुलने से महिलाएं होगी आत्मनिर्भर: डॉ रघुवंशी

गुना (आरएनआई) महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं उन्हें स्वरोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सेवा भारती गुना द्वारा शुक्रवार को घोसी पूरा में स्थित जाटव बस्ती में आंबेडकर सिलाई केंद्र का शुभारंभ किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन सेवा भारती गुना अध्यक्ष डॉ रामवीर सिंह रघुवंशी की अध्यक्षता में एवं समाजसेवी विकास जैन नखराली के मुख्य आतिथ्य में मां दुर्गा जी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर आरंभ कराया गया। इस अवसर पर विभाग समन्वयक प्रमोद यादव, समाजसेवी देवेंद्र जाटव, जिला सेवा प्रमुख डॉ मनोज रघुवंशी, योग प्रमुख प्रताप सिंह परिहार, विजय श्रीवास्तव सहित केंद्र की संचालिका गोमती जाटव मुख्य रूप से उपस्थित रहे। समाजसेवी श्री जैन ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा भाव को चरितार्थ करते हुए महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं उन्हें स्वरोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सेवा भारती गुना का सराहनीय योगदान हे। सेवा भारती अध्यक्ष डॉ रघुवंशी ने जानकारी देते हुए कहा कि सेवा भारती द्वारा जिले में यह 14 वा स्वालंबन केंद्र खोला गया। जिले में 12 संस्कार केंद्र संचालित हो रहे हे और यह दूसरा स्वालंबन केंद्र की शुरुवात की गई जिसमें प्रशिक्षित सहयोगियों द्वारा क्षेत्र की महिलाओं को निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण देकर महिलाओं को स्वावलंबन की दिशा में आगे बढ़ाकर आत्मनिर्भर बनाएगी। इसी के साथ ही कार्यक्रम में क्षेत्र की बड़ी संख्या में महिलाओं उपस्थिति रही और उन्होंने मनमोहक भजनों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं की पालक समिति का गठन किया गया। यह समिति केंद्र के संचालन में मार्गदर्शन कर महिलाओं को आत्म निर्भर बनाएं जाने में समय समय पर सहयोग करेगी। कार्यक्रम में राखी जाटव, नर्मदा जाटव, मीणा जाटव, शोभा जाटव, राधा जाटव, घंति जाटव, रचना जाटव, मालती जाटव, क्रांति जाटव, वर्षा जाटव, लीला जाटव, अलका जाटव, पल्लवी जाटव, ऋतु जाटव, श्रद्धा जाटव, सुनीता जाटव सहित बड़ी संख्या महिला बहने उपस्थित रही।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






