सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट गांवों में जाकर संवेदनशील एवं अति संवेदनशील बूथ व क्षेत्र की जानकारी लेंः-प्रियंका सिंह

Jan 7, 2024 - 14:48
Jan 7, 2024 - 16:03
 0  918
सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट गांवों में जाकर संवेदनशील एवं अति संवेदनशील बूथ व क्षेत्र की जानकारी लेंः-प्रियंका सिंह

  सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट गांवों में जाकर संवेदनशील एवं अति संवेदनशील बूथ व क्षेत्र की जानकारी लेंः-प्रियंका सिंह

 हरदोई( आरएनआई)आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज रसखान प्रेक्षागृह में सभी विधान सभाओं के जोनल एवं सेक्टर मजिस्टेªटों का प्रशिक्षण अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

 प्रशिक्षण में अपर जिलाधिकारी ने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्टेªट सर्व प्रथम अपने क्षेत्र के समस्त पोलिंग बूथों का सूक्षमता से निरीक्षण कर लें और यदि बूथ वाले विद्यालय पर बिजली, पेयजल, शौचालय, रैम्प आदि मूलभूत सुविधाओं के साथ दरवाजे, खिड़की ठीक न हो तथा पोलिंग पार्ट्री आदि के आने-जाने वाला मार्ग खराब हो व विद्यालय में बीएलओ आदि के मोबाइल नम्बर न लिखे हो और अगर किसी बूथ पर इनमें से किसी प्रकार की कमी पायी जाये तो उसकी सूचना निर्धारित प्रारूप पर भरकर जोनल एवं पुलिस जोनल मजिस्ट्रेट के संयुक्त हस्ताक्षर सहित निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने के साथ ही बूथों की सभी व्यवस्थायें सुव्यवथित करायें।

 अपर जिलाधिकारी ने कहा कि इसके अलावा अपनी विधान सभाओं के संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों व गांव का जोनल एवं सेक्ट्रर मजिस्ट्रेट पुलिस जोनल एवं सेक्टर के साथ गांवों का भ्रमण करें और गांव के प्रधान, कोटेदार, बीडीसी सदस्य तथा अन्य ग्रामवासियों के साथ वार्ता कर मालूम करें कि विगत निर्वाचन में गांव में किसी प्रकार का कोई झगड़ा आदि तो नहीं हुआ और किसी दंबग आदि द्वारा क्षेत्र के लोगों डराया-धमकाया तो नहीं जाता है तथा किसी अन्य पक्ष द्वारा लोगों को वोट के लिए कोई प्रलोभन तो नहीं दिया जाता हैं और इस प्रकार की कहीं कोई घटना हुई है तो उसे सभी जोनल मजिस्टेªट, पुलिस जोनल के साथ संयुक्त रूप से निर्धारित प्रारूप पर आख्या प्रेषित करेगें। प्रशिक्षण में मास्टर टेªनरों ने सभी जोनल एवं सेक्टर मजिस्टेªटों निर्वाचन प्रक्रिया के सम्बन्ध में विस्तार से बताया।

    

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)