सुशासन सप्ताह के अन्तर्गत 24 दिसम्बर को आयोजित होगी कार्यशालाः-सीडीओ
हरदोई (आरएनआई)मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी ने बताया है कि शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक वर्ष की भांति 19 से 24 दिसम्बर 2024 तक आयोजित होने वाले सुशासन सप्ताह के अन्तर्गत 24 दिसम्बर 2024 को अपरान्ह 12 बजे से मुख्य अतिथि सेवा निवृत्त जिलाधिकारी श्री विवेक वार्ष्णेय तथा जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में विवेकानन्द सभागार कलेक्ट्रेट में कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। कार्यशाला के आयोजन सम्बन्धी समस्त व्यवस्थाओं हेतु उपायुक्त श्रम रोजगार को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
उन्होने अवगत कराया कि उक्त कार्यशाला में क्रमशः 04 प्रधानाचार्य, 02 छात्र, 01 किसान, 01 व्यापारी, 01 निवेशक, 01 भूत पूर्व सैनिक, 02 आयुष्मान लाभार्थी, 01 स्वयं सहायता समूह की महिला, 01 प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभार्थी, 01 दिव्यांग पेंशनर, 01 व्यक्तिगत शौचालय लाभार्थी, 01 तालाब पट्टा धारक एवं अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा, इसलिए सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभागियों की उपस्थिति सुनिश्चित करायी जायें।
What's Your Reaction?