सुल्तानपुर के एमपी एमएलए कोर्ट पहुंचे राहुल गांधी, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की पुष्प वर्षा
गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में आरोपी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शुक्रवार को एमपी-एमएलए की विशेष कोर्ट में पेश हुए।
सुल्तानपुर (आरएनआई) गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में आरोपी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शुक्रवार को एमपी-एमएलए की विशेष कोर्ट में पेश हुए। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जगह जगह स्वागत किए और जमकर फूल बरसाए। अधिवक्ताओं का भी जमावड़ा लगा रहा।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन व भाजपा नेता विजय मिश्र ने चार अगस्त 2018 को अदालत में परिवाद दायर किया था। आरोप लगाया था कि राहुल गांधी ने गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान बंगलूरू में 15 जुलाई 2018 को आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उन्हें कोर्ट ने 27 नवंबर 2023 को विचारण के लिए तलब किया था। 20 फरवरी को राहुल गांधी ने कोर्ट में हाजिर होकर जमानत कराई थी।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?