सुलतानपुर: राष्ट्र के विकास में छात्राओं का योगदान: कुसुम सिंह
नगर के रामराजी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटरमीडिएट कॉलेज मे 78 गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय की पूर्व प्रधानाचार्य कुसुम सिंह ने ध्वजारोहण करके भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित किया।
सुलतानपुर (आरएनआई) मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य कुसुम सिंह ने छात्राओं को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारा देश स्वतंत्र तो हो गया है। परंतु अभी मानसिक रूप से स्वतंत्र नहीं है छात्राओं को बहुत जागरूक रहने की आवश्यकता है जिससे हमारा परिवार, समाज, राष्ट्र विकास करें।
व्यवस्थापिका सुमन सिंह ने राष्ट्र के नाम संदेश देते हुए कहां के बालिकाओं को अनुशासन में रहकर कार्य करना चाहिए । देश स्वतंत्र होने के लिए महापुरुषों ने अपनी जान की बाजी लगा करके देश को आजाद कराया है ऐसे महापुरुषों को शत-शत नमन करना चाहिए और प्रेरणा लेना चाहिए।
छात्राओं को 78 स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रदान की। विद्यालय के अध्यक्ष पल्लवी वर्मा ने छात्रों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि छात्राएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं बालिकाएं देश की भविष्य है। संगीता आचार्य रोली श्रीवास्तव के निर्देशन में छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया । नाटक ,गीत ,भाषण, में छात्राओं ने योग डांस देशभक्ति डांस मेरा रंग डे बसंती चोला, इंडिया वाले दुर्गा स्तुति,सावन नृत्य प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में प्रबंध समिति के व्यवस्थापिका सुमन सिंह अध्यक्ष पल्लवी वर्मा चंद्रकांति तिवारी मनीष। गुप्ता हीरावती सिंह शशि कला निगम प्रधानाचार्य रेखा सिंह नौरंगीलाल सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य सुरेश शुक्ला , कुसुम श्रीवास्तव गीता सिंह, कीर्ति सिंह, रंजना मिश्रा चित्र। मिश्रा ,मीना तिवारी, नमिता अग्रहरि, पूजा सिंह ,रजनी शुक्ला, सुप्रिया वर्मा , प्रीति सिंह नरेंद्र चौहान, कंचन सिंह ,बिंदु सिंह ,प्रदीप श्रीवास्तव ,दयाशंकर गुप्त उपस्थित रहे।प्रधानाचार्य रेखा सिंह ने आए हुए अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?