सुलतानपुर: रंगून से प्रारंभ अब देश में 84 वर्षों से लगातार मनायी जा रही है श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

Aug 24, 2024 - 12:06
Aug 24, 2024 - 12:07
 0  972
सुलतानपुर: रंगून से प्रारंभ अब देश में 84 वर्षों से लगातार मनायी जा रही है श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

सुलतानपुर (आरएनआई) 64 कलाओं में पारंगत योगेश्वर भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर देश में हर स्थान पर जन्माष्टमी पूरे धूमधाम से मनाई जाती है। भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव जनपद सुल्तानपुर के कूड़ेभार ब्लॉक के थाना जयसिंहपुर के गांव रामनाथपुर की कहानी ही कुछ अलग है। रामनाथपुर गांव निवासी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के वर्तमान आयोजक अजय कुमार पांडे बताते हैं कि हमारे यहां आजादी से पहले सन 1939 से भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव पूरे धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इस भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव को मनाने की कहानी ही कुछ अलग है। अजय पांडे बताते हैं कि मेरे पितामह स्वर्गीय भगवत प्रसाद पांडे पुत्र स्वर्गीय शिवनारायण पांडे रंगून में पायलट इंजीनियर की नौकरी कर रहे थे कि उसी समय सन 1939 में विश्व युद्ध छिड़ने के कारण मेरे पितामह रंगून से घोड़े के द्वारा छ माह में घर वापस पहुंचे। पितामह भगवत प्रसाद पांडे भगवान श्री कृष्ण के परम भक्त थे। वह रंगून में भी भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मानते थे।

रंगून से ही भगवान श्री कृष्ण का पलना झूला अन्य पूजन सामग्री लेकर गांव वापस आए थे। पितामह रंगून से काफी दिनों के बाद गांव वापस आए थे तो पूरे क्षेत्र के लोग उनसे मिलने आ रहे थे। इसी समय श्री कृष्ण जन्माष्टमी का समय नजदीक आ रहा था। पितामह स्वर्गीय भगवत प्रसाद पांडे ने भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को उत्सव के रूप में मनाने की बात गांव वालों के समक्ष रखी तो सभी ने एकमत से अपनी सहमति देते हुए जन्मोत्सव में अपनी-अपनी सहभागिता भी सुनिश्चित किया। एक तरफ आजादी का आंदोलन हिलोरें ले रहा था तो दूसरी तरफ इस रामनाथपुर में आजादी के दीवाने भारत माता की जय के साथ योगेश्वर भगवान श्री कृष्ण की जय जय कर कर रहे थे। 1939 से प्रारंभ श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव आज लगातार 84 वर्षों से बगैर किसी अवरोध के अजय पांडे अपने घर अपने परिवार अपने गांव वालों के साथ मना रहे है ।अजय पांडे अपने विशाल परिवार की उन्नति प्रगति को लेकर के कहते हैं कि आज जो कुछ भी हम लोग हैं वह भगवान श्री कृष्ण की ही कृपा है। आगामी श्री कृष्ण जन्मोत्सव जन्माष्टमी को लेकर के तैयारी पूरे जोर-शोर के साथ की जा रही हैं हमारे गांव के लोग हमारे घर में सभी लोगों के साथ श्री कृष्ण जन्मोत्सव मिलजुल करके पूरे उत्साह पूरी श्रद्धा के साथ मनाते हैं।

Follow    RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow