सुलतानपुर: भाजपा को अजेय भाजपा बनाना लक्ष्य : दिलीप सिंह पटेल

मेरा बूथ सबसे मजबूत ही है जीत का मंत्र : दिलीप सिंह पटेल योगी के कानून के राज में गुंडे माफिया है थर-थर कांपते : दिलीप पटेल सांसद मेनका ने कार्यकर्ताओं से कहा हमारा लक्ष्य शानदार जीत का कादीपुर विधानसभा का बूथ सम्मेलन हुआ आयोजित। 

May 3, 2024 - 20:49
May 3, 2024 - 20:49
 0  2.1k
सुलतानपुर: भाजपा को अजेय भाजपा बनाना लक्ष्य : दिलीप सिंह पटेल

सुलतानपुर (आरएनआई) कादीपुर के पड़ेला स्थित रामचरित्र मिश्र महाविद्यालय में कादीपुर विधानसभा के बूथ सम्मेलन को संबोधित करते हुए काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने कहा बूथ को सर्वसमावेशी व सर्वस्पर्शी बनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा हमको समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलना है।

भाजपा को अजेय भाजपा बनाना लक्ष्य है। उन्होंने बूथ जीतो चुनाव जीतो, मेरा बूथ सबसे मजबूत का मंत्र व नारा दिया। उन्होंने कहा हमारा नेतृत्व पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन कर रहा है।यूपी में विकास व कानून का राज स्थापित हुआ है।योगी सरकार में गुंडागर्दी व माफिया राज समाप्त हुआ हैं।अब गुंडे माफिया थर-थर कांपते हैं।उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से अपने पुराने व विचार परिवार के कार्यकर्ताओं से निरंतर संपर्क करने को कहा।क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री पटेल ने बूथों पर पांच बैठक क्रमशः युवा महिला, किसान, पिछड़ा और अनुसूचित जाति के लोगों की करने को कहा।उन्होंने बूथ अध्यक्षों को 70 साल के ऊपर के सभी लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने का फॉर्म भरने की औपचारिकता पूरी करने के निर्देश दिए। क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री पटेल ने पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी को जीत की अग्रिम बधाई दी।उन्होंने कहा अब लड़ाई जीत की नही लीड की होगी। सांसद श्रीमती गांधी ने बूथ सम्मेलन में कहां हम और कार्यकर्ता एक दूसरे के पूरक हैं। हम आपके बिना एक कदम भी नहीं चल सकते।उन्होंने कहा 20 दिन में हमारा लक्ष्य शानदार जीत का है।मैं चाहती हूं कि इतनी शानदार जीत हो कि लोगों की ताकत मेनका गांधी की ताकत बन जाए।उन्होंने शानदार जीत के लिए सभी कार्यकर्ताओं से बूथ पर दो दिन में 425 मतदाताओं की सूची बनाने का लक्ष्य दिया। उन्होंने कहा प्रत्येक बूथ पर कम से कम 425 वोट और 65 प्रतिशत मतदान कराना है।सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ आर.ए. वर्मा ने कहा यह दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव है। पन्ना प्रमुखों को सक्रिय करना सबसे बड़ा काम है।शक्तिकेंद्र स्तर पर भी सम्मेलन आयोजित होंगे। बूथ कार्यकर्ताओं को 23 मई तक तीन बार मतदाता के घर पहुंचना है।की वोटर्स, बुद्धजीवी व योजना लाभार्थी  से निरन्तर संपर्क व संवाद बनाए रखना है।सहकारी समितियों के अध्यक्ष व संचालकों, विचार परिवार, अनुषांगिक संगठन,शैक्षिक व सांस्कृतिक संस्थाओं के लोगों से भी संपर्क करना है।भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल व सांसद मेनका संजय गांधी व जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा ने समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला सचिव भइया राम मौर्य व बसपा के पप्पू गौतम को पार्टी का पटका पहनाकर भाजपा में शामिल किया।पार्टी में शामिल होने के बाद दोनों नेताओं ने कहा कि हम पार्टी प्रत्याशी को अभूतपूर्व जीत दिलाने में कोई कोर-कसर का नहीं छोड़ेंगे।विधानसभा संयोजक आनंद द्विवेदी के संचालन में बूथ सम्मेलन को क्षेत्रीय महामंत्री सुशील त्रिपाठी, विधानसभा प्रभारी नीरज मोर्य ने संबोधित किया।इस मौके पर जिला महामंत्री घनश्याम चौहान,वि.स. सहसंयोजक राजेश सिंह,योगेंद्र प्रताप सिंह,श्रवण मिश्रा, आनंद जायसवाल, मनोज मौर्या, राजेश सिंह,पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी, अर्जुन पटेल, राजित राम,मोहित सिंह, मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र पाठक, विक्की वर्मा,देव नारायन तिवारी, आशुतोष सिंह, हौसला राजभर,ब्रह्मदेव सिंह समेत सैकड़ों बूथ अध्यक्ष,शक्तिकेंद्र प्रभारी व संयोजक तथा मंडल प्रभारी व पदाधिकारी मौजूद रहे।

Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow