सी0एम0ओ0 द्वारा कांठ सी0एच0सी0 का औचक निरीक्षण
शाहजहांपुर, (आरएनआई) ओपीडी कक्ष में निरीक्षण के समय कुल 290 मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका था। लैब कक्ष एल ए द्वारा बताया गया कि अभी तक कुल 79 मरिजों की जांच (ब्लड, शुगर व यूरिन) की जा चुकी हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा वार्ड का निरीक्षण के समय 5 मरीज़ भर्ती मिले। चिकित्सकों द्वारा सभी मरीजों का इलाज़ किया जा रहा था और सभी मरीजों को दवाई मिली थी।
निरीक्षण के समय कुल 3 प्रसव हुए थे एक महिला का प्रसव लेबर रूम में हो रहा था। ओ0टी0 के पास गंदगी होने के कारण चिकित्सा अधीक्षक को अस्पताल की साफ़ सफ़ाई कराने को निर्देश दिए। 3 मरीज़ एक्सीडेंट के भी आए हुए थे। उनका उपचार करने का निर्देश दिए।
चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया कि आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवाने के कार्य में तेजी लाए और आपातकालीन गेट पर स्ट्रेचर रखने के निर्देश भी दिए गए।
What's Your Reaction?