सीवर लाइन बिछाने को खोदी सड़कें लोगों को दे रही चोट
गुना। नगर में सीवर लाइन बिछाने का कार्य लोगो को समस्या का कारण बन रहा है। क्योकि सीवर लाइन के लिए खोदे गए गड्ढे लाइन डालने के बाद बंद करने के बाद उनको सही तरीके से पैक नही करते हुए उस पर सड़क नही डाली जा रही है। सीवर लाइन से निकली चिकनी मिट्टी के कारण आवागमन प्रभावित हो रहा है,वही बारिस में मिट्टी फिसलन कर रही है। लीगो के चार पहिया, दो पहिया वाहन निकालने में भारी परेशान होना पड़ रहा है। आए दिन लोग गिरकर घायल हो रहे है। जबकि सीवर लाइन डालने में नियम और शर्त है कि आम लोग परेशान न हो वही कार्य के बाद सीवर लाइन पैक कर सड़क डाली जाए। लेकिन इसका पालन नही हो रहा है। निगम प्रशासन और जिला प्रशासन अपनी जिम्मेदारी से मुह मोड़ रहा है। शहर की लगभग 1 अरब की लाइन में सड़क का मेंटिनेंस के नाम पर एक लाख तक के जुर्माने को लगाकर इतिश्री कर ली गई है। वार्ड 11 ओर 12 के भाजपा पार्षद भी नाराज है।
What's Your Reaction?