सीलमपुर में नाली एवं सड़क नहीं होने से लोग परेशान
सुलतान एस. कुरैशी
नयी दिल्ली, 6 जनवरी 2023, (आरएनआई)। पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर के सीपीजे ब्लाक में नाली का प्रबंद्ध नहीं होने से स्थानीय लोगों का जीवन दूभर हो गया है।
स्थानीय लोगों के अनुसार एमसीडी से इसके लिए कई बार गुहार लगायी गयी किन्तु वर्षो से यह कार्य लंबित है।इस वजह से इस इलाके में रह रहे लोगों के यहाँ कोई रिश्ते भी नहीं करना चाहते हैं।ऐसी महिलाओं ने शिकायत की है।
इस ब्लाक में रह रही द्वारका देवी,मंकतीदेवी,रूपवती,राधा,सीमा,शिव प्रसाद एवं रोहित ने बताया कि इस इलाके में करीब डेढ़ किलोमीटर में सड़क के किनारे नाली नहीं होने से पानी का बहाव सड़कों पर होता है।इस वजह से सड़के जलमग्न रहती है।
इस वार्ड की पार्षद बेगम शकीला एवं आप नेता हाजी अफजाल ने बताया है कि इसके लिए निगम के अधिकारियों से कई बार अनुरोध किया गया है लेकिन अभी तक इस काम के नहीं होने से लोगों की समस्या गंभीर बनी है।उन्होंने निगम प्रशासन से अविलंब इस कार्य को करने की मांग की है।
What's Your Reaction?