सीबीआई ने अपने ही डिप्टी एसपी के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
एजेंसी ने डिप्टी एसपी बीएम मीणा के खिलाफ कई लोगों से अनुचित लाभ हासिल करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। ये सभी लोग उसकी जांच के दायरे में थे। एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि आरोपी डिप्टी एसपी खातों और हवाला चैनलों के जरिये रिश्वत की रकम का लेनदेन करने के लिए विभिन्न बिचौलियों की सेवाएं ले रहा था।
![सीबीआई ने अपने ही डिप्टी एसपी के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा](https://www.rni.news/uploads/images/202501/image_870x_67777cce21cd5.jpg)
नई दिल्ली (आरएनआई) केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मुंबई में बैंक सुरक्षा एवं धोखाधड़ी ब्रांच में तैनात अपने ही एक डिप्टी एसपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपी पर उन लोगों से अनुचित लाभ लेने का आरोप है जिनकी उसने जांच की थी। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि सीबीआई ने आरोपी के पास से 55 लाख रुपये नकद बरामद किए।
अधिकारी ने बताया कि एजेंसी ने डिप्टी एसपी बीएम मीणा के खिलाफ कई लोगों से अनुचित लाभ हासिल करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। ये सभी लोग उसकी जांच के दायरे में थे। एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि आरोपी डिप्टी एसपी खातों और हवाला चैनलों के जरिये रिश्वत की रकम का लेनदेन करने के लिए विभिन्न बिचौलियों की सेवाएं ले रहा था। सीबीआई ने हाल ही में जयपुर, कोलकाता, मुंबई और दिल्ली समेत 20 जगहों पर छापा मारा था। छापे के दौरान हवाला से भेजी गई 55 लाख रुपये की नकदी, 1.78 करोड़ रुपये के निवेश वाले संपत्ति के कागजात, 1.63 करोड़ रुपये के लेनदेन को दर्शाने वाली बुक एंट्री के अलावा अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज मिले। अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच चल रही है।
अधिकारी ने बताया कि सीबीआई भ्रष्टाचार और अन्य कदाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाती है और गलती करने वाले अधिकारियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करती है। निदेशक प्रवीण सूद का संदेश साफ है कि बाहरी कार्रवाई के लिए आंतरिक सतर्कता आवश्यक है। एजेंसी ने संविधान के अनुच्छेद 311 के तहत तीन अधिकारियों को बिना जांच के बर्खास्त कर दिया, जबकि कार्मिक एवं प्रशिक्षण सेवा नियमावली के मौलिक नियम (एफआर) 56(जे) के तहत पांच को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी गई है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)