सीडीओ ने यूनियन बैंक आफ इण्डिया के पास श्रमदान कर  किया सफाई कार्य

Oct 1, 2023 - 15:16
Oct 1, 2023 - 15:43
 0  270
सीडीओ ने यूनियन बैंक आफ इण्डिया के पास श्रमदान कर  किया सफाई कार्य

हरदोई (आरएनआई )आज मुख्य विकास अधिकारी,हरदोई सौम्या गुरूरानी द्वारा स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत एक तारीख एक घण्टा श्रमदान कार्यक्रम के अन्तर्गत विकास खण्ड सुरसा के ग्राम फरदापुर में आकस्मिक रूप से पहुॅंच कर सफाई कार्य का निरीक्षण एवं मुख्य बाजार में यूनियन बैंक आफ इण्डिया के पास श्रमदान कर सफाई कार्य किया गया तथा मौके उपस्थित आस-पास के लोगों को सफाई के प्रति प्रेरित किया गया । मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कहा गया कि गांधी जयंती के पूर्व एक घण्टा श्रमदान ही गांधी जी स्वच्छांजली है।

इससे पूर्व मुख्य विकास अधिकारी,हरदोई द्वारा विकास खण्ड टड़ियावां के ग्राम अहरापुर के प्राथमिक विद्यालय पहुुॅच कर बच्चों की प्रभातफेरी को रवाना किया गया तथा बच्चों के मध्य पहंॅुचकर उनका उत्साहवर्धन किया गया । विद्यालय में अध्यापक श्वेता सिंह, खण्ड विकास अधिकारी,टड़ियावां नरोत्तम कुमार एवं खण्ड षिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे। सफाई अभियान के समय जिला पंचायतराज अधिकरी विनय कुमार सिंह एवं पंचायत विभाग के अन्य कर्मचारियों के साथ ही सफाईकर्मियों की टीम उपस्थित रहीं

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)