सीडीओ की अध्यक्षता में रिमोट सेंसिंग कार्यशाला का हुआ आयोजन
हरदोई ( आरएनआई)आज विकास भवन स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी की अध्यक्षता में एक रिमोट सेंसिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। सुदूर संवेदन उपयोग केंद्र उत्तर प्रदेश से आए वैज्ञानिकों द्वारा रिमोट सेंसिंग तकनीक व इसके उपयोग के बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यशाला में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा की रिमोट सेंसिंग भू संसाधन प्रबंधन, कृषि संसाधन प्रबंधन, भूजल प्रबंधन, वन संसाधन प्रबंधन, औद्यानिक प्रबंधन, भूमिगत जल प्रबंधन, उपयोग व अर्बन सर्वे शादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। रिमोट सेंसिंग की तकनीक से आंकड़ों की सटीकता बढ़ी है जिसे बेहतर नीतियां बनाने में सहायता मिली है। उपग्रह आधारित रिमोट सेंसिंग से विवादों को कम करने में मदद मिली है। अब फसल उत्पादकता का अनुमान बेहतर तरीके से लगाया जा सकता है। तकनीक से पराली जलाने की घटनाओं को कम करने में काफी मदद मिली है। किसने भूजल संरक्षण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। सैमसंग के माध्यम से भू उपयोग व अर्बन सर्वे शहरों में एक अच्छा डाटाबेस तैयार हुआ है शहरी लोगों के जीवन को ऊपर उठाने में काफी सहायता मिली है। इस प्रकार की कार्यशालाओं के नियमित आयोजन से जन कल्याणकारी योजनाओं को बेहतर ढंग से मदद मिलेगी। इस अवसर पर व कर्मचारी उपस्थित रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)