सीएम ममता बोलीं- सरकारी योजना के लाभार्थी किसी को पैसे न दें, विवाद के 11 माह बाद दौरे पर पहुंचीं
पश्चिम बंगाल का संदेशखाली इसी साल जनवरी महीने में सुर्खियों में आया था। ईडी अधिकारियों पर हमले के बाद उपजे विवाद के 11 महीने बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस इलाके में दौरे पर पहुंचीं। उन्होंने सरकारी योजनाओं का लाभ पाने वाले लोगों से किसी अनधिकृत शख्स को अतिरिक्त पैसे का भुगतान न करने की अपील की।
कोलकाता (आरएनआई) इसी साल जनवरी में उपजे विवाद के 11 महीने से भी अधिक समय बीतने के बाद आज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी संदेशखाली पहुंचीं। उन्होंने राज्य सरकार की तरफ से संचालित योजनाओं का लाभ पाने के लिए पैसों का भुगतान न करने की अपील की। उन्होंने कहा कि योजनाओं का संचालन राज्य सरकार कर रही है। सीधे बैंक खातों के माध्यम से लाभार्थियों को उनके हक का पैसा मिल रहा है। सीएम ममता ने कहा कि पैसा जनता का है और इस पर उनका पूरा अधिकार है।
उत्तर 24 परगना के संदेशखाली में 30 दिसंबर को पहुंचीं ममता बनर्जी ने सार्वजनिक वितरण कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सरकार कल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है। इनका लाभ सीधे बैंक खातों में भेजा जा रहा है। महिलाओं से मुखातिब ममता ने कहा, अगर कोई उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाने के बहाने बुलाता है तो ऐसी बातों पर ध्यान देना जरूरी नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि संदेशखाली में विरोध-प्रदर्शन को भड़काने के लिए भारी मात्रा में पैसों का दुरुपयोग किया गया।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB
What's Your Reaction?