सीएम डॉ. मोहन यादव के आदेश के बाद एक्शन में पुलिस, भिंड पुलिस ने किया दुष्कर्म के फरार आरोपी को शॉर्ट एनकाउंटर में गिरफ्तार
भोपाल (आरएनआई) मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दुष्कर्म अपराधियों पर सख्ती बरतने का निर्देश दिया था। जिसपर तेजी से अमल हो रहा है। भिंड जिले में नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने शॉर्ट एनकाउन्टर करके गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने आरोपी के दाएं पैर में गोली मारकर घायल किया। जिसके बाद आरोपी को गोहद अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। यह घटना बुधवार की सुबह की है।
एसडीओपी सौरभ कुमार ने बताया कि बुधवार की सुबह करीब सवा चार बजे यह सूचना मिली कि दुष्कर्म का आरोपित अवैध हथियार लेकर मालनपुर से फरार होने के लिए रिठौरा की तरफ जा रहा है। जिसके बाद एसडीओपी, मालनपुर टीआई उमेश उपाध्याय, एसआई बलवंत यादव, एएसआई दिलीप सिंह तोमर, हवलदार राघवेंद्र शुक्ला, आरक्षक नवीन, दीपेंद्र, राजेश सिंह, दीपक, सोनू और मनीष मांझी की टीम सुबह पांच बजे इंडियन ऑयल कंपनी के तिराहे पर पहुँची इसी बीच आरोपी 12 बोर की बंदूक लेकर आता नजर आया है।
भिंड पुलिस ने आरोपी की घेराबंदी कर उसे आत्म समर्पण के लिए कहा। लेकिन आरोपी ने बंदूक से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाब में फायरिंग की। मुठभेड़ के दौरान एक गोली आरोपी के दाएं पैर के जांघ पर जा लगी। जिससे वह सड़क पर गिर गया। पुलिस ने घायल आरोपी को पकड़ा। इलाज के लिए गोहद अस्पताल भर्ती करवाया गया। पुलिस ने आरोपी के पास एक 12 बोर की बंदूक, एक कारतूस और दो खाली कारतूस जब्त किए हैं।
एसडीओपी ने बताया कि पुलिस को मंगलवार को एक युवती के साथ दुष्कर्म की सूचना मिली। फिलहाल पीडिता का उपचार ग्वालियर के अस्पताल में चल रहा है। शिवम परिहार नामक युवक नाबालिग को अकेला पाकर घर में घुस गया। उसके साथ दुष्कर्म किया और वहाँ से फरार हो गया है। पीड़िता को पहले गोहद अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन हालत खराब होने पर डॉक्टर ने उसे ग्वालियर रेफ़र कर दिया। परिजनों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 376 के तहत मामला दर्ज किया गया। जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई। मुखबिर की सूचना मिलते ही पुलिस आरोपी की तलाश में हिमालय फैक्ट्री के पास पहुंची और शॉर्ट एनकाउन्टर करके गिरफ्तार उसे गिरफ्तार कर लिया।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?