सीएमओ ने किया विटामिन ए संपूर्ण कार्यक्रम का उद्घाटन
![सीएमओ ने किया विटामिन ए संपूर्ण कार्यक्रम का उद्घाटन](https://www.rni.news/uploads/images/202412/image_870x_6750453d19e37.jpg)
हरदोई (आरएनआई)नौ से पांच साल तक के बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाने का कार्यक्रम विटामिन ए सम्पूरण कार्यक्रम आज से शुरू हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रोहताश कुमार ने जिला महिला अस्पताल में बच्चों को दवा पिलाकर किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि चार दिसम्बर से शुरू हुआ अभियान तीन जनवरी 2025 तक चलेगा। उन्होंने बताया कि विटामिन ए की दवा पिलाने का कार्यक्रम साल में दो बार इसलिए चलाया जाता है क्योंकि विटामिन ए की दवा बच्चों को कुपोषण, रतौंधी, अंधे पन सहित अन्य बीमारियों से तो बचाती है बल्कि प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाती है। विटामिन ए सूक्ष्म पोषक तत्व है इसकी कमी से आंख संबंधी बीमारियां होती हैं। अधिक गंभीर स्थिति में बच्चों में अंधापन भी हो सकता है। कुपोषण के कारण प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है और बच्चा निमोनिया, डायरिया सहित कई अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित हो सकता है। उन्होंने बताया कि विटामिन ए की पहली खुराक नौ माह पर खसरे के टीके के साथ दी जाती है उसके बाद पांच साल तक साल में दो बार हर छह-छह माह के अंतराल पर दी जाती है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.आर.के.सिंह ने बताया कि जनपद में नौ माह से पांच साल तक की आयु के कुल 5.82 लाख बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाने का लक्ष्य है । जिसमें नौ से 12 माह के 64,173 बच्चे,एक से दो साल के 1.22 लाख बच्चे तथा दो से पांच साल तक की आयु के कुल 3.96 लाख बच्चे हैं । इसके साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने डिप्थीरिया वार्ड का निरीक्षण भी किया। इस मौके पर, यूएनडीपी के प्रतिनिधि आर.सी.वर्मा, लाभार्थी और अस्पताल के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे ।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)