सीएचसी में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संगठन के संविदा कर्मचारियों ने काला फीता बांधकर किया सांकेतिक विरोध प्रदर्शन
कछौना, हरदोई( आरएनआई )प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर एनएचएम (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन) संविदा के समस्त कर्मचारियों ने शांति पूर्वक कार्य करते हुए शनिवार को सीएचसी कछौना में विभिन्न मांगों को लेकर काला फीता बांधकर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया।कर्मचारियों ने कहा, जब तक उनकी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं की जाती हैं, उनका शांतिपूर्वक आंदोलन जारी रहेगा। वहीं एनएचएम कर्मचारियों ने कहा कि शांति पूर्वक कार्य करते रहेंगे, जिससे सीएचसी में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित न हो। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन ने सरकार से मांग की है कि संविदा कर्मियों की मांगों पर उचित कार्रवाई की जाए। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि हरियाणा की तर्ज पर ग्रेड वेतनमान का लाभ देने, 60 वर्ष सेवा का प्रस्ताव एवं आउटसोर्स के माध्यम से तैनात कर्मियों को एनएचएम समिति में समायोजित किए जाने की उनकी दो प्रमुख मांग है। समान कार्य के आधार पर समान वेतन दिया जाए, स्थानांतरण नीति बनाई जाए, संविदा कर्मचारियों हेतु ईपीएफ ग्रेड पे व डी०ए० का निर्धारण किया जाए व सीएचओ का पीबीआई उनके मानदेय के साथ जोड़ा जाए। सेवा समाप्त नर्स मेंटर का रिक्त पीएचएन कंप्यूटर के पद पर समायोजन किया जाए। जिसका उद्देश्य सरकार से वांछित नियमों की पूर्ति का आग्रह हैं। विभिन्न मांगों को लेकर यह प्रदर्शन जारी रहेगा। इस मौके पर संगठन के डॉक्टर करन सिंह, डॉक्टर उस्मान, सुमित शुक्ला, अर्पित पटेल, आदर्श कुमार, विकास कश्यप व अन्य एएनएम एवं स्टाफ अन्य संविदा कर्मचारी उपस्थित रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?