सिंधिया को रिकॉर्ड मतों से जिताकर मोदीजी को तीसरी बार सौंपे केंद्र की सत्ता, युवा भाजपा नेता पीताम्बर सिंह ने किया मतदाताओं से आव्हान
![सिंधिया को रिकॉर्ड मतों से जिताकर मोदीजी को तीसरी बार सौंपे केंद्र की सत्ता, युवा भाजपा नेता पीताम्बर सिंह ने किया मतदाताओं से आव्हान](https://www.rni.news/uploads/images/202404/image_870x_662f247a372dd.jpg)
गुना (आरएनआई) प्रदेश सरकार की पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेत्री माया सिंह के सुपुत्र और युवा भाजपा नेता पीताम्बर सिंह ने रविवार को गुना जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों का दौरा कर भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया को रिकॉर्ड मतों से जिताने आव्हान किया।
उन्होंने कहाकि राष्ट्र को परम वैभव पर ले जाने के लिए पीएम मोदी को केंद्र की सत्ता तीसरी बार सौंपना आवश्यक है। इसलिए जरूरी है कि हम सभी अपनी-अपनी सीट पर भाजपा को जीत का आशीर्वाद प्रदान करें।
युवा नेता पीताम्बर सिंह ने भारतीय जनता पार्टी और क्षत्रिय राजपूत महासभा के पदाधिकारियों के साथ गुना जिले के पगारा, महूखान, टोरिया, सरखण्डी, कमलापुर, सिंगवासा, विवेक कॉलोनी, कैंट सहित विभिन्न गांवों और वार्डों में जनसम्पर्क किया।
पीतू भैया ने ग्रामीणों और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर लोकसभा चुनाव में आवश्यक रूप से मतदान करने और नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहाकि मतदान की तिथि अब नजदीक है। इसलिए भाजपा कार्यकर्ताओं को और अधिक सक्रियता के साथ-साथ एक-एकता मतदाता से सम्पर्क करना होगा, रिकॉर्ड जीत के लिए प्रत्येक मतदाता को वोट कराने के लिए कार्यकर्ता प्रोत्साहित व जागरुक करते रहें।
पीताम्बर सिंह के साथ क्षत्रिय राजपूत महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर धर्मवीर सिंह कुशवाह, भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं क्षत्रिय राजपूत महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह सिकरवार (छुन्ना), रणविजय सिंह, मनीष कृष्णानी, रवि सिंह भदौरिया, लोकेंद्र पांडे, धर्मेन्द्र रघुवंशी, राजेंद्र सिंह सिकरवार, भानू प्रताप सिंह सिकरवार, रंजीत सिंह सरखण्डी, अरविंद रघुवंशी, हेमंत साहू, गोल्डी चौहान, बृज तिवारी, रामदयाल अहिरवार, रामस्वरूप, कल्ला यादव, श्याम यादव, सुरेश धाकड़, मुनेश धाकड़, रविंद्र धाकड़, हेमंत अग्रवाल सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)