गुना (आरएनआई) मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देशानुसार कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस के मार्गदर्शन में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस 12 जनवरी 2024 को ''युवा दिवस'' के रूप में मनाया गया।
इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी सीएस सिसोदिया ने बताया कि जिला स्तरीय सूर्य नमस्कार का सामूहिक कार्यक्रम प्रात: 9 बजे शासकीय उत्कृष्ट उमावि गुना परिसर में आयोजित किया गया।
इसी प्रकार समस्त विद्यालयों/ महाविद्यालयों/ शिक्षण संस्थाओं/ आश्रम शालाओं/ पंचायतों में भी सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम एवं स्वामी विवेकानंद जी पर केन्द्रित प्रेरणादायी/ शैक्षणिक/ सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन किये गये।
कार्यक्रम के शुभारंभ में कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस द्वारा सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्वलित किया गया। इसके पश्चात मध्यप्रदेश गान का सामूहिक गायन हुआ तथा पूर्व की भांति रेडियो के माध्यम से मुख्यमंत्री का रिकॉर्डेड संदेश प्रसारित किया जाकर सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम कार्यक्रम संपन्न हुआ, कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ।
इस अवसर पर कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस, नगर पालिका उपाध्यक्ष धर्म सोनी, सांसद प्रतिनिधि रमेश मालवीय, जिला शिक्षा अधिकारी सीएस सिसोदिया, डीपीसी ऋषि कुमार शर्मा,योग शिक्षक, खेल अधिकारी, जिला योग प्रभारी विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इसी क्रम में शा.महारानी लक्ष्मीबाई उमावि गुना की छात्राओं भी सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में भाग लिया गया।