सामने आया 'बैड बॉयज 4' का पहला ट्रेलर, धमाकेदार अंदाज में लौटे विल स्मिथ और मार्टिन लॉरेंस
विल स्मिथ और मार्टिन लॉरेन्स की 'बैड बॉयज 4' का पहला ट्रेलर आज जारी हो गया है। इसी के साथ इस फिल्म के शीर्षक से भी पर्दा उठ गया है। ट्रेलर एक्शन और सस्पेंस से भरपूर है। विल स्मिथ और मार्टिन लॉरेंस ने धमाकेदार अंदाज में वापसी की है। इसी के साथ फिल्म के शीर्षक का भी एलान हो गया है। फिल्म का आधिकारिक शीर्षक 'बैड बॉयज 4: राइड और डाई' है। यह फिल्म जून में रिलीज होगी।
![सामने आया 'बैड बॉयज 4' का पहला ट्रेलर, धमाकेदार अंदाज में लौटे विल स्मिथ और मार्टिन लॉरेंस](https://www.rni.news/uploads/images/202403/image_870x_6602e96ae7102.jpg)
वाशिंगटन (आरएनआई) विल स्मिथ और मार्टिन लॉरेन्स की 'बैड बॉयज 4' का पहला ट्रेलर आज जारी हो गया है। इसी के साथ इस फिल्म के शीर्षक से भी पर्दा उठ गया है। ट्रेलर एक्शन और सस्पेंस से भरपूर है। विल स्मिथ और मार्टिन लॉरेंस ने धमाकेदार अंदाज में वापसी की है। इसी के साथ फिल्म के शीर्षक का भी एलान हो गया है। फिल्म का आधिकारिक शीर्षक 'बैड बॉयज 4: राइड और डाई' है। यह फिल्म जून में रिलीज होगी।
सोनी एंटरटेनमेंट ने आज 'बैड बॉयज 4' का ट्रेलर लॉन्च कर दिया है। इस एक्शन-कॉमेडी फिल्म का निर्देशन आदिल अल अरबी और बिलाल फलाह कर रहे हैं। फिल्म 7 जून 2024 को रिलीज होगी। यह बैड बॉयज फ्रेंचाइजी की चौथी किस्त है। वहीं 2020 में आई 'बैड बॉयज फॉर लाइफ' की सीक्वल है।
विल स्मिथ और मार्टिन लॉरेंस फिल्म में डिटेक्टिव की भूमिका में हैं। ट्रेलर में देखा जा सकता है कि दोनों सितारों ने बड़े दिलचस्प अंदाज में सबसे पहले फिल्म के ट्रेलर लॉन्च की जानकारी दी है। इसके बाद ट्रेलर शुरू होता है। इसमें एक्शन है, सस्पेंस है और कॉमेडी का डोज है।
एक्शन-कॉमेडी फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म वर्ष 1995 में आई। दूसरी फिल्म वर्ष 2003 में आई। पहली दोनों फिल्मों का निर्देशन माइकल बे ने किया। इसके बाद तीसरी फिल्म 'बैड बॉयज फॉर लाइफ' आई। इसका निर्देशन आदिल और बिलाल ने किया। अब आगामी चौथी फिल्म के निर्देशन की कमान भी वही संभाल रहे हैं।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)