साप्ताहिक समय सीमा बैठक का किया गया आयोजन ‘’एक पौधा मॉं के नाम’’ अंतर्गत चलाया जाये वृक्षारोपण अभियान – क्लेक्टर
वृक्षारोपण और जल गंगा संर्वधन योजना से संबंधित कार्यो को दें प्राथमिकता।
गुना (आरएनआई) कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह द्वारा जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में साप्ताहिक समय सीमा बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रथम कौशिक, अपर कलेक्टर अखिलेश जैन सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बैठक में सर्वप्रथम कलेक्टर द्वारा ‘’जल गंगा संर्वधन अभियान’’, ‘’एक पौधा मॉं के नाम’’ अंतर्गत वृक्षारोपण अभियान, सीएम हेल्पलाइन, लंबित शिकायतें तथा जिले में प्रस्तावित प्रोजेक्ट्स की कार्ययोजना एवं अनुवर्ती कार्यवाही के बारे में विस्तृत समीक्षा की गयी ।
‘’एक पौधा मॉं के नाम’’ अंतर्गत चलाया जाये वृक्षारोपण अभियान – क्लेक्टर
जिले में एक ग्राम पंचायत में औसतन 2-3 गांव में होते हैं। इस तरह प्रत्येक गांव में अलग-अलग दिवस वृक्षारोपण कार्य कराने के लिये लोगों को प्रेरित करें और वृक्षारोपण के लिये स्थान चिह्नित किया जाये।
शासन के निर्देश अनुसार ‘’एक पौधा मॉं के नाम’’ अवधारणा के तहत अगामी सप्ताह में वृक्षारोपण सभी शहरी एवं नगरीय निकाय में प्रारंभ किया जावे। जिसमें ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित योजनाएं – कपिलधारा, नंदन फलोद्यान, मेड़ बंधाना, खेत, तालाब सहित मनरेगा के सभी हितग्राहियों से एक-एक पौधा अनिवार्य रूप से लगवाया जाये। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र एवं शहरी क्षेत्र के शासकीय भवन, स्कूल, आंगनबाडी़, पंचायत भवन, छात्रावास, महाविद्यालय, औद्योगिक क्षेत्र एवं अस्पताल परिसरों में फलदार वृक्ष जैसे- आम, अमरूद, जामुन, नीबू, ऑवला, कटहल एवं मीठा नीम सहित वृक्षों का रोपण कराया जावे। आगामी 02 जुलाई तक स्थान चिह्नित कर वृक्षारोपण कार्य प्रारंभ किया जावे।
वृक्षारोपण और जल गंगा संर्वधन योजना से संबंधित कार्यो को दें प्राथमिकता
– कलेक्टर
इसी प्रकार विकासखण्ड स्तरीय कार्यालय सहित जिले के हर ब्लॉक में ऐेसे दो गांव चिह्नित किये जाये जहां पर 200-300 से अधिक आबादी हो तथा शहरी क्षेत्र के पार्क एवं मुक्तिधाम परिसर में भी वृक्षारोपण कार्य कराया जावे। कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया कि वृक्षारोपण को एक अभियान के रूप नहीं बल्कि एक उत्सव के रूप में प्रारंभ किया जाये। साथ ही वन विभाग, उद्यानिकी विभाग एवं स्व-सहायता समूहों की नर्सरियों में वृक्षारोपण के लिये पौधे उपलब्ध हैं, जहां से स:शुल्क प्राप्त किये जा सकते हैं। खाद्य विभाग को निर्देशित किया गया कि भवनविहीन राशन दुकानों की सूची उपलब्ध कराई जावे। जिन अधिकारियों ने अभी तक पीडीएस दुकानों का निरीक्षण नहीं किया है, वह निरीक्षण कर 2 दिवस में प्रतिवेदन भेजना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार ऐसे स्कूल जहां पर पुराने भवन/ जीर्ण-शीर्ण हो गये उन स्थानों पर नवीन भवन निर्माण के लिये प्रस्ताव भेजने के लिये जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया।
सीएम हेल्पलाइन अंतर्गत ‘’डी’’ ग्रेडिंग वाले विभाग अपनी ग्रेडिंग में करें सुधार
कलेक्टर द्वारा समीक्षा बैठक के दौरान सीएम हेल्पलाइन से संबंधित विभाग जो ‘’डी’’ ग्रेडिंग में हैं, उन्हें अपनी ग्रेडिंग सुधार करने के लिये सख्त निर्देश दिये गये और जो विभाग ‘’सी’’ और ‘’बी’’ ग्रेडिंग में उन्हें भी अपनी ग्रेडिंग को अपग्रेड करें और लंबित शिकायतों को संतुष्टिपूर्वक बंद करावें। इस दौरान राजस्व विभाग से संबंधित ऐसी शिकायत जो 100 दिन से अधिक लंबित हैं, उसे प्राथमिकता से निराकरण कराने के निर्देश दिये गये। एमआईएस पोर्टल पर जिन विभागों की शिकायत बड़ रही हैं, वह परीक्षण कर निराकरण कराना सुनिश्चित करें।
सीएम हेल्पलाईन समीक्षा के दौरान पाया गया कि एक हजार दिवस से अधिक लंबित शिकायतों को विभाग द्वारा गंभीरता से निराकरण नहीं किया जा रहा है, जिस पर नाराजगी व्यक्त की गयी और कहा कि विभाग प्रमुख लंबित शिकायतों का परीक्षण कर लंबित शिकायतों का निराकरण करावें।
कलेक्टर द्वारा गुना जिले में प्रस्तावित प्रोजेक्टस की कार्ययोजना एवं अनुवर्ती कार्यवाही के संबंध दिये विस्तृत दिशा-निर्देश
कलेक्टर द्वारा गुना जिले में विभिन्न प्रस्तावित प्रोजेक्टस की कार्ययोजना एवं अनुवर्ती कार्यवाही के संबंध दिये विस्तृत समीक्षा की गयी। इस दौरान जिले में प्रस्तावित प्रोजेक्टस गोपालपुरा तालाब पर प्रस्तावित फिल्टर प्लान, एयरपोर्ट, क्रांन्तिवीर तात्याटोपे विश्वविद्यालय एवं मेडिकल कॉलेज के लिये भूमि चिह्नित करने की कार्यवाही, सिंगवासा एवं भुजरिया तालाब सौर्दयीकरण, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, रिंग रोड़, प्रस्तावित सिंचाई परियोजनाओं आदि के बारे में विभागों द्वारा तैयार कार्ययोजना एवं इसी संबंध में की गयी अनुवर्ती की कार्यवाही के संबंध में जानकारी प्राप्त की और स्पष्ट रूप से पीपीटी तैयार करने के निर्देश दिये गये।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?