सात अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मारपीट व हत्या के प्रयास के मुकदमा में वांछित 07 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जौनपुर (आरएनआई) जलालपुर अन्तर्गत ग्राम रेहटी बनपुरवा में 13 मार्च को पुरानी रंजीश को लेकर हुई मारपीट में एक व्यक्ति सुवाष यादव की इलाज के दौरान शुक्रवार को देर रात वाराणसी ट्रामा सेंटर में मृत्यु हो गयी।इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने इस घटना में शामिल सभी सात लोगों को देर रात गिरफ्तार कर लिया है।
इस मामले में शनिवार को जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि 13 मार्च को जलालपुर अन्तर्गत ग्राम रेहटी बनपुरवा में दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट हुई थी जिसमें सुभाष यादव को गंभीर चोटे आई थीं।उन्हें इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया था जहां दौरान इलाज उनकी मौत हो गई।इस संबंध में परिजनों द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर नामजद 07 आरोपीतो को गिरफ्तार किया गया।अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना में वांछित/नामजद 07 अभियुक्तगण क्रमशः अच्छेलाल सरोज पुत्र राजाराम सरोज , प्रदीप पुत्र पारस सरोज ,नन्हें सरोज पुत्र पारस सरोज , विनोद सरोज पुत्र सोहन सरोज ,. सत्यम सरोज पुत्र अच्छेलाल सरोज , सुभम सरोज पुत्र अच्छेलाल सरोज , मुन्ना सरोज पुत्र राजाराम सरोज निवासीगण ग्राम रेहटी बनपुरवा थाना जलालपुर जौनपुर को बनपुरवा रेहटी से गिरफ्तार किया गया है। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
What's Your Reaction?






