सातवें चरण में 1 बजे तक 40.09% मतदान
लोकसभा चुनाव 2024 के छह चरणों का चुनाव संपन्न हो चुका है। आज सातवें चरण के लिए आठ राज्यों की 57 सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।
नई दिल्ली (आरएनआई) वरिष्ठ अभिनेता और आसनसोल लोकसभा सीट से टीएमसी उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, "INDIA गठबंधन जीतने जा रहा है। अब, यह 'मुद्दा' बनाम 'मोदी' है। पीएम मोदी की कोई गारंटी वास्तविकता नहीं बन पाई है...पीएम मोदी की विश्वसनीयता खत्म हो गई है। अपने अनुभव से, मैं कह सकता हूं कि भाजपा और उसके सहयोगी 150-200 सीटों तक भी नहीं पहुंच पाएंगे।
राज्य 9 बजे तक मतदान % 11 बजे तक मतदान % 1 बजे तक मतदान %
बिहार 10.58 24.25 35.65
चडीगढ़ 11.64 25.03 40.14
हिमाचल 14.38 31.92 48.63
झारखंड 12.15 29.55 46.80
ओडिशा 7.69 22.46 37.64
पंजाब 9.64 23.91 37.80
उत्तर प्रदेश 12.94 28.02 39.31
पश्चिम बंगाल 12.63 28.10 45.07
कांग्रेस नेता नाना पटोले ने कहा, "INDIA अघाडी की बैठक आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुलाई है। कल मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनना चाहिए। ये कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की भावना है, इसके साथ साथ देश के सामान्य लोगों की भावना भी यही है...चुनाव आयोग ने जो गलतियां की उसके बारे में INDIA अघाडी के नेता राष्ट्रपति से मिले थे, इस बारे में बैठक में चर्चा होगी।
पाटलिपुत्र सीट पर भी वोटिंग जारी है। तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव ने एक साथ मतदान किया है। कमर दर्द के चलते तेजस्वी व्हीलचेयर पर वोट करने पहुंचे। पटना के वेटरनरी कॉलेज स्थित बूथ पर दोनों ने वोट डाला और फिर अंगुली पर लगा स्याही का निशान भी दिखाया। आपको बता दें बीते कई दिनों से तेजस्वी कमर दर्द से पीड़ित हैं।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?