सागौन की लकड़ी तस्करी कर रहे तस्कर को दो चोरी की बाईकों के साथ पकड़ा
गुना-बीनागंज (आरएनआई) बीनागंज पुलिस चौकी द्वारा सागौन की लकड़ी तस्करी की सूचना पर कार्रवाई कर लकड़ी चोर को पकड़ा है। जिसके पास से पुलिस ने दो चोरी की बाईकें भी बरामद की हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत दिवस जिले के चांचौडा थाना क्षेत्र की बीनागंज चौकी पुलिस को मुखविर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति नंबर प्लेट की एक स्प्लेण्डर मोटर सायकल पर सागौन की लकड़ी चार सिल्लियां रखकर ग्राम पैंची होते हुए मनोहर थाना तरफ जा रहा है।
इस सूचना के मिलते ही बीनागंज चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक नीरज लोधी पुलिस बल के तत्काल पैंची रोड़ पर रेलवे अंडर ब्रिज के पास पहुंचे। जहां पर कुछ ही समय बाद उक्त मोटर सायकल व व्यक्ति के आने पर पुलिस द्वारा उसे घेराबंदी कर दबोच लिया गया। जिसने पूछताछ पर अपना नाम सुनील उर्फ सैलम पुत्र सुल्तान भील निवासी ग्राम भोजपुरा थाना जामनेर जिला गुना का होना बताया। जिसकी मोटर सायकिल पर बंधी हुई सागौन की चार सिल्लियों के संबंध में पूछने पर उसने उन्हे मधुसूदनगढ के जंगल से काटकर बेचने हेतु मनोहर थाना तरफ लेकर जाना बताया।
पुलिस द्वारा आरोपी सुनील भील के कब्जे से सागौन की 04 सिल्लियां एवं लकड़ी चोरी में प्रयोग की जा रही बिना नंबर की हीरो स्प्लेण्डर मोटर सायकल को विधिवत जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया। जिसके विरूद्ध चांचौड़ा थाने में अप.क्र. 361/24 धारा 303(2) बीएनएस तथा म.प्र. वन उपज व्यापार अधिनियम की धारा 16 एवं लोक संपत्ति को नुकसान अधिनियम की धारा 3(1) के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
सागौन की लकड़ी चोरी में गिरफ्तारशुदा आरोपी से बरामद मोटर सायकिल के संबंध में पूछने पर उसने उक्त मोटर सायकिल का चोरी की होना तथा उसके पास चोरी की एक और बाईक का होना बताया गया। जिसकी निशादेही पर पुलिस द्वारा आरोपी के कब्जे से और एक लाल-काले रंग की होण्डा साईन मोटर सायकिल क्रमांक एमपी40--8279 को भी जप्त कर आरोपी को न्यायालय पेश किया गया,जहां से उसे जेल भेज दिया है। आरोपी से बरामद हुई चोरी की दोंनो मोटर सायकिलों के चोरी होने संबंधी जानकारी पुलिस द्वारा जुटाई जा रही है । चांचौडा थाना प्रभारी निरीक्षक मचलू सिंह मंडेलिया के नेतृत्व में बीनागंज चौकी पुलिस पुलिस की उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक नीरज लोधी, प्रधान आरक्षक अमित भारद्वाज, आरक्षक नीतेश भील, आरक्षक संजय सोलंकी एवं आरक्षक अजय समाधिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?