सागौन की बेहद खास लकड़ी से तैयार किए गए खूबसूरत दरवाजे
रामलला में लगने वाले दरवाजे भी अलौकिक अनुभूति देंगे। इन पर उकेरी गईं कलाकृतियां मन मोह लेंगी। सागौन की बेहद खास लकड़ी से तैयार ये दरवाजे खूबसूरती, चमक और सम्मोहक कलाकृतियों के चलते सहज ही आकर्षित करने वाले हैं।
अयोध्या (आरएनआई) अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह या गर्भगृह का दरवाजा अनुराधा टिम्बर इंटरनेशनल द्वारा बनाया गया है, जो शहर की सबसे पुरानी लकड़ी निर्माण इकाइयों में से एक है, जो मंदिर के सभी दरवाजों को पूरा करते हुए स्थापित किया गया है।
अनुराधा टिम्बर इंटरनेशनल के मैनेजिंग पार्टनर सरथ बाबू ने मंगलवार को कहा कि आज हमने अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में गर्भगृह द्वार स्थापित किया है। इसके साथ, हमने मंदिर के अंदर सभी दरवाजों की स्थापना पूरी कर ली है।
अनुराधा टिम्बर्स इंटरनेशनल हैदराबाद के मैनेजिंग पार्टनर शरथ बाबू ने कहा कि यह जीवन में एक बार मिलने वाला अवसर और इतिहास का हिस्सा है। हम मंदिर के आसपास सभी दरवाजे बना रहे हैं। ये सभी दरवाजे भारतीय पारंपरिक नक्काशी से बने हैं।
अनुराधा टिम्बर इंटरनेशनल के मैनेजिंग पार्टनर सरथ बाबू हम सभी दरवाजे बना रहे हैं। जो अयोध्या मंदिर में लगेंगे। सभी सौगान की लड़की से बनेंगे। उन्होंने बताया कि इस लकड़ी के दरवाजे तमिलनाडु में भी लगाए गए हैं। हम अयोध्या मंदिर में 18 दरवाजे लगाएंगे, जिसमें मुख्य द्वार भी शामिल है। साथ ही इनके ऊपर सोने की प्लेट भी लगाई जाएगी। जिसमें से एक गोल्ड का काम हो चुका है। ये सभी मंदिर में लगाए जाएंगे।
हमारी कंपनी इस तरह का काम करने और दरवाजे बनाने में माहिर है। हम इस तरह के काम करने के लिए काफी प्रसिद्ध हैं। हमने सबसे बड़ी श्री महा विष्णु की मूर्ति बनाई है। दूसरी सबसे बड़ी मूर्ति श्री राम परिवार की है। जो लंका से अयोध्या वापस आ रही है। यह पूरी तरह से थ्री डी फॉर्म में है।
इसे किसी कॉन्ट्रेक्ट की तरह नहीं देख रहा हूं। ये तो भगवान का काम है। हम बहुत भाग्यशाली हैं कि हमें यह काम मिला है। हमें मेरिट के आधार पर चुना गया। हमें एक छोटा सा काम दिया गया था। जिसे हमने समय पर पूरा किया था। यह तीन साल पहले की बात है। इससे हमारी एंट्री हुई थी। राम जन्मभूमि ट्रस्ट की ओर से हमें मैसेज आया था कि आपको राम मंदिर के गर्भगृह में सोने का दरवाजा लगाना है। ग्राउंड फ्लोर पर सभी सोने के दरवाजों का काम पूरा हो चुका है।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?