सुलतानपुर: सांसद सुलतानपुर की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ‘‘दिशा‘‘ की बैठक हुई आयोजित

समस्त अधिकारीगण जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उचित पात्र व्यक्तियों तक पहुँचाना करें सुनिश्चित- सांसद सुतलानपुर।

Dec 21, 2024 - 20:34
Dec 21, 2024 - 20:34
 0  945
सुलतानपुर: सांसद सुलतानपुर की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ‘‘दिशा‘‘ की बैठक हुई आयोजित

सुलतानपुर (आरएनआई) सांसद सुलतानपुर राम भुआल निषाद की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वयन एवं निगरानी समिति (डीडीसीएमसी) ‘‘दिशा‘‘ की बैठक विकास भवन के प्रेरणा सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना, पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा क्रमशः सांसद राम भुआल निषाद का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। इसी प्रकार मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विधायक सदर, विधायक जगदीशपुर, मुख्य राजस्व अधिकारी द्वारा विधायक लम्भुआ प्रतिनिधि व अन्य जनप्रतिनिधिगणों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। उक्त बैठक में विधायक सदर राज प्रसाद उपाध्याय,विधायक इसौली मो0 ताहिर खान, विधायक जगदीशपुर सुरेश पासी, जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना, पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक, सदस्य विधान परिषद प्रतिनिधि/ब्लाक प्रमुख दूबेपुर अखिलेश प्रताप सिंह, विधायक लम्भुआ प्रतिनिधि पंकज वर्मा,नामित सदस्यगण, ब्लाक प्रमुख व ग्राम प्रधान सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

उक्त बैठक में सांसद राम भुआल निषाद ने भारत सरकार द्वारा संचालित कार्यक्रमों के अन्तर्गत महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, दीनदयालय उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी/ग्रामीण), प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, जल जीवन मिशन, एकीकृत वाटर शेड प्रबन्धन कार्यक्रम, विद्युत, जल निगम, गौशाला, सर्व शिक्षा अभियान, मिड्डे मील, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, मुफ्त राशन का वितरण, पीएम फसल बीमा योजना सहित विभिन्न योजनाओं पर गहन समीक्षा की गयी। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

बैठक में सांसद राम भुआल निषाद द्वारा भारत सरकार द्वारा संचालित कार्यक्रम-प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अन्तर्गत नई सड़कों के प्रस्ताव व पुरानी सड़कों का जीर्णोद्धार के बारे में सम्बन्धित अधिकारी से जानकारी प्राप्त की गयी। सम्बन्धित अधिशासी अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया कि 500 से अधिक जनसंख्या वाले ग्रामों को चिन्हित कर प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया गया है।सांसद राम भुआल निषाद ने बरसात व किसी अन्य कारण से टुटी हुई सड़कों के मरम्मत का कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराने हेतु निर्देशित किया। विधायक जगदीशपुर द्वारा अपने क्षेत्रान्तर्गत आने वाले मार्ग- हलियापुर मार्ग, भवानीगढ़ से कापा मार्ग के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। सम्बन्धित अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त मार्गों का कार्य प्रगति पर है शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जायेगा। 

सांसद राम भुआल द्वारा सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अन्तर्गत विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। सम्बन्धित अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि शासन द्वारा दिये गये लक्ष्य के अनुरूप सभी योजनाओं का लाभ उचित पात्र व्यक्तियों तक पहँुचाया जा चुका है।विधायक इसौली द्वारा विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रोें में विशेष कैम्प लगाकर उक्त पेंशन का लाभ पात्र व्यक्तियों को पहँुचाने हेतु निर्देशित किया गया। 

  विधायक जगदीशपुर द्वारा भी न्याय पंचायत स्तर पर पेंशन का लाभ दिलाने हेतु कैम्प लगाने की बात कही। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आश्वस्त किया गया कि निर्धारित समय में कैम्प लगवाया जायेगा। इसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन(शहरी/ग्रामीण), अन्त्येष्ठि स्थल, सामुदायिक शौंचालय, जल जीवन मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, मिड्डे मील, कायाकल्प, अमृत योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, बीज वितरण कार्यक्रम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, विद्युत की उपलब्धता आदि विषयों पर गहन समीक्षा की गयी। विधायक इसौली ताहिर खान द्वारा कांशीराम आवासों का भौतिक सत्यापन किये जाने के साथ-साथ उसकी मरम्मत एवं पेन्टिंग हेतु परियोजना अधिकारी डूडा को निर्देशित किया गया।जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र से सम्बन्धित समस्याओं को दिशा अध्यक्ष राम भुआल निषाद के समक्ष प्रस्तुत किये गये। 

सांसद राम भुआल निषाद द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उचित पात्र व्यक्तियों तक प्रत्येक दशा में पहुँचाना सुनिश्चित करें। बैठक के अन्त में  सांसद राम भुआल निषाद ने उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सभी का उद्देश्य आम जनमानस को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना है। इसलिये हम सभी भेदभाव रहित होकर एकीकृत समन्वय बनाते हुए जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उचित पात्र व्यक्तियों तक पहँचायें। कार्यक्रम के समापन अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा अपने सम्बोधन कहा गया कि दिशा के अध्यक्ष व जनप्रतिनिधियों द्वारा आज की बैठक में सु    झाये गये सभी दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा तथा अगली बैठक में बेहतर परिणाम दिखेंगे। उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सभी सम्बन्धित जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।


Follow  RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow