सुलतानपुर: सांसद मेनका गांधी ने कादीपुर में एक दर्जन नुक्कड़ सभाओं को किया संबोधित

भाजपा को वोट देकर एक मां को कीजिए मजबूत : मेनका संजय गांधी जाति धर्म नहीं सिर्फ काम जानकर किया समस्या का निराकरण : मेनका संजय गांधी देश प्रदेश व जिले के विकास के लिए भाजपा जरूरी। 

May 19, 2024 - 19:34
May 19, 2024 - 19:35
 0  1.2k
सुलतानपुर: सांसद मेनका गांधी ने कादीपुर में एक दर्जन नुक्कड़ सभाओं को किया संबोधित

सुलतानपुर (आरएनआई) एक मां ही है जो अपने बच्चों के दुख-दर्द को समझ सकती है। और उसको दूर कर सकती है।विगत 5 वर्षों से हमारे आपके बीच एक मां बेटे का रिश्ता है। जिसको मैं निभाती चली आ रही हूं।मैंने सुल्तानपुर के लोगों को अपना परिवार समझा है।और एक मां के रूप में हमेशा आपके बीच रहकर आपके दुख दर्द का निवारण कर रही हूं।लेकिन मां को मजबूत होना भी जरूरी है।और वह मजबूती आपके वोट में है।यदि आप मुझे मजबूत करेंगे तो अपनी मां को मजबूत करेंगे। जिससे वह आपके क्षेत्र और आपका विकास कर सके। मैंने अपने कार्यकाल में कभी भी किसी की जाति बिरादरी धर्म नहीं पूछा क्योंकि परिवार में एक मां सबको एक समान देखती हैं।और उसका पालन पोषण करती है यही वजह रही कि मैं सब का काम बिना उसके नाम को जाने किया।जिनके पास आवास नहीं थे उनको प्रधानमंत्री आवास दिलाया।जिनके घर में पानी नहीं था उनके लिए पानी की व्यवस्था कराई।और यहां तक की विदेश में यदि किसी की मौत हुई तो समय से उसके वतन की मिट्टी भी दिलाने का काम किया।मेनका गांधी ने आज कादीपुर विधानसभा क्षेत्र की कई नुक्कड़ सभा में यह बातें कहीं।

उन्होंने कहा कि मेरा रिश्ता इस जिले से बहुत पुराना है।लेकिन मां का रिश्ता तबसे बना जब यहां पर वरुण ने चुनाव लड़ा था।मैं चाहती हूं कि हमारे आपके रिश्ते यूं ही लंबे समय तक चलते रहे।जिसके लिए आपको भाजपा वाली बटन को दबाना जरूरी है। मेनका गांधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा आवास मैंने 1लाख 30 हजार सुल्तानपुर में बनवाए हैं। और वादा कर रही हूं कि चुनाव के 2 महीने के अंदर एक लाख और गरीबों का आवास बनवाऊंगी। क्योंकि मैं हमेशा गरीबों की मदद करती हूं।उन्होंने बताया कि जिले में अभी तक 5 से 6 हजार गरीब लड़कियों की शादी करवाई।लगभग 5 हजार दिव्यांगों को बैसाखी साइकिल, कान की मशीन दिलवाया। 400 दिव्यांगों को मोटराइज्ड साइकिल दिलवाई।जिले में 600 करोड़ रुपए की लागत से जर्जर तारों को बदलवाया। नवोदय विद्यालय लाई, मेडिकल कॉलेज बनवाया,आईटीआई व पालिटेक्निक स्कूल की स्थापना कराई, फायर ब्रिगेड व थाने खुलवाए।और भी ऐसे कई चीजे जिनकी आवश्यकता थी।जिसको मैंने अपने कार्यकाल में पूरा किया।

उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति जो अपनी जमीन के लिए 43 सालों से भटक रहा था उसकी जमीन को मैंने सिर्फ दो दिन में दिलवा दिया। क्योंकि हमने कहा है कि मुसीबत को लेकर मेरे पास आओ। हर मुसीबत को मैं गंभीरता से लेकर तत्काल समाधान कराती हूं।नुक्कड़ सभाओं को भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा,एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह, विधायक राजेश गौतम,नगर पंचायत अध्यक्ष आनन्द जायसवाल आदि ने भी संबोधित किया। भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि श्रीमती गांधी ने कादीपुर विधानसभा के पलियागोलपुर,कटसारी,मगरावां, भटौता, वहबुद्दीपुर,रामपुर दुबायल, उनुरखा, कुंदाभैरोपुर,महमूदनगर, पतआरखआस एवं कलान में स्थित पीजी कॉलेज परिसर में आयोजित सभाओं में शामिल हुई।इस मौके पर विधानसभा संयोजक आनन्द द्विवेदी,सहकारी बैंक अध्यक्ष योगेंद्र प्रताप सिंह, जिला मंत्री राजेश सिंह, भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश महामंत्री रवींद्र त्रिपाठी, कादीपुर व्यापार मण्डल अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल,भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी, राजित राम, सर्वेश सिंह,मोहित सिंह राजमणि वर्मा, लालमणि सिंह,श्रवण मिश्रा, विवेक सिंह खोजापुर,भूपेंद्र पाठक, विक्की वर्मा,हौसला राजभर, ब्रह्मदेव सिंह,हरीश सिंह,मनोज गोस्वामी, ओम प्रकाश सिंह बनकेगांव,अरूण मिश्रा प्रधान, जितेंद्र सिंह प्रधान, दिलीप सिंह आदि मौजूद रहे।

Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow