सांसद खेल महोत्सव -2024 के विजेता खिलाड़ियों का पुरुस्कार वितरण समारोह सम्पन्न
सांसद खेल महोत्सव -2024 के विजेता खिलाड़ियों का पुरुस्कार वितरण समारोह सम्पन्न, जिले के लगभग 1430 खिलाडि़यों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में की भागीदारी, केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया द्वारा खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर आयोजित खेल प्रतियोगिताओं के दौरान खिलाडि़यों का किया उत्साहवर्धन।
गुना (आरएनआई) आज गुना के पीजी कॉलेज खेल स्टेडियम में मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री, नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्रालय ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा विभिन्न खेल प्रतियोगिता के आयोजन के दौरान खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त किया और खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन के दौरान खिलाडि़यों का उत्साहवर्धन किया। इसके बाद विजेता खिलाड़ियों को पुरुस्कार वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। जिले के लगभग 1430 खिलाडि़यों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में की भागीदारी
आयोजन के दौरान प्राचार्य पीजी महाविद्यालय बीके तिवारी द्वारा बताया गया कि सांसद (राज्य सभा) खेल महोत्सव 2024 के अंतर्गत गुना जिले के पांच विकास खण्ड गुना, बमोरी, राघौगढ़, चांचौड़ा एवं आरोन में दिनांक 01 फरवरी से 03 फरवरी 2024 तक विकास खण्ड स्तर पर सांसद कप प्रतियोगिता के अंतर्गत रस्साकस्सी, लागोरी, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, 400 मीटर दौड़, 100 मीटर दौड़, लॉग जम्प एवं गोला फेंक प्रतियोगिताओं में बालक-बालिका वर्ग का आयोजन किया गया। आज 04 फरवरी को फायनल मैच के पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा चार दिवसीय खेलों का समापन एवं पुरूस्कार वितरण किया गया। इस आयोजन के दौरान जिले के लगभग 1430 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
विजेता खिलाडि़यों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरूस्कार वितरित कर किया उत्साहवर्धन
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि श्री सिंधिया द्वारा पुरूस्कार वितरण के दौरान खिलाडि़यों का उत्साहवर्धन किया और खो-खो महिला वर्ग में गुना विजेता एवं आरोन उप विजेता रहे, तृतीय स्थान पर चांचौड़ा रहा। इसी प्रकार खो-खो पुरूष वर्ग में गुना विजेता, बमोरी उप विजेता तथा चांचौड़ा तीसरे स्थान पर रहा। कबड्डी महिला वर्ग में गुना की टीम विजेता रही और उप विजेता बमोरी रही। इसी प्रकार कबड्डी पुरूष वर्ग में चांचौड़ा की टीम विजेता रहा तथा उप विजेता राघौगढ़ रहा तथा तीसरे स्थान पर गुना रहा। लागोरी-सितोलिया महिला वर्ग में गुना की टीम विजेता रही, उप विजेता बमोरी रहा तथा आरोन तीसरे स्थान पर रहा। लागोरी-सितोलिया पुरूष वर्ग में गुना की टीम विजेता रही एवं उप विजेता बमोरी की टीम रही। बॉलीबाल पुरूष वर्ग में आरोन विजेता तथा उप विजेता गुना रहा। रस्साकस्सी महिला वर्ग में विजेता गुना और उप विजेता बमोरी, तीसरा स्थान राघौगढ़ का रहा, इसी प्रकार रस्साकस्सी पुरूष वर्ग में गुना विजेता रहा, उप विजेता राघौगढ़ तथा तीसरा स्थान बमोरी रहा। इसके अतिरिक्त व्यक्तिगत प्रतियोगिताओं के विजेता खिलाडि़यों को भी पुरूस्कार वितरण किया गया।
खेल प्रतियोगिता के समापन पर इनकी रही उपस्थिति इस दौरान विधायक गुना पन्नालाल शाक्य, पूर्व पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया,भाजपा अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिकरवार, पूर्व विधायक गोपीलाल जाटव, नपाध्यक्ष श्रीमति सविता गुप्ता, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमति सारिका लुम्बा,जनपद बमोरी अध्यक्ष सुश्री गायत्री भील सहित कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस, पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रथम कौशिक, अनुविभागीय अधिकारी गुना दिनेश सावले, प्राचार्य पीजी महाविद्यालय बीके तिवारी, संभागीय खेल और युवा कल्याण अधिकारी श्रीमति शर्मिला डाबर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी तेज सिंह यादव, एसबीआई क्षेत्रीय प्रबंधक नारायण प्रसाद सहित खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन खेल एवं युवा कल्याण विभाग, शिक्षा एवं उच्च शिक्षा विभाग के समन्वय से किया गया।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?