‘सांता क्लॉज की ड्रेस उतारो’… हिंदू जागरण मंच ने बीच सड़क डिलीवरी बॉय को रोका, लगवाए नारे
इंदौर जिले में एक जोमैटो डिलीवरी बॉय क्रिसमस के दिन सांता क्लॉज की ड्रेस पहनकर डिलीवरी करने जा रहा था. इस दौरान उसे हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने रोक लिया और बीच सड़क उसकी सांता क्लॉज की ड्रेस उतरवाई. साथ ही उससे नारे भी लगवाए.
इंदौर (आरएनआई) क्रिसमस त्योहार को बड़े ही हर्षौल्लास के साथ देशभर में मनाया गया, लेकिन इंदौर में हिंदू जागरण मंच ने सांता क्लॉज की ड्रेस पहनकर डिलीवरी करने वाले एक जोमैटो डिलीवरी बॉय की ड्रेस उतराई और उसको जमकर फटकार लगाई. फिलहाल जोमैटो के डिलीवरी बॉय का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
देशभर में क्रिसमस को बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया. वहीं इंदौर सहित मध्य प्रदेश में हिंदू जागरण मंच सहित अन्य हिंदूवादी संगठनों ने कई तरह की चेतावनी दे रखी थी. इसी कड़ी में बुधवार को सांता क्लॉज की ड्रेस में जोमैटो के कर्मचारियों के द्वारा डिलीवरी दी जा रही थी. जब हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक सुमित हार्डिया ने जोमैटो के डिलीवरी बॉय को सांता क्लॉज की ड्रेस में देखा तो उसे रोका और जमकर उसे फटकार लगाते हुए सांता की ड्रेस सड़क पर ही उतरवा दी.
सुमित हार्डिया ने बताया कि आज सुबह भवरकुआ क्षेत्र में सांता क्लॉज की ड्रेस पहने डिलीवरी बॉय की ड्रेस उतराई. उसे समझाया गया. सुमित हार्डिया का कहना था कि हिंदू त्योहारों पर क्यों भगवा पहनकर डिलीवरी क्यों नहीं दी जाती है? यह गलत संदेश लोगों के घर-घर जाकर मत दीजिए. इस दौरान हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने डिलीवरी बॉय को जमकर फटकार लगाई.
वहीं सुमित हार्डिया को डिलेवरी बॉय ने बताया कि यदि मैं फूड डिलीवरी करते समय इस ड्रेस को नहीं पहनूंगा तो जोमैटो कंपनी के संचालकों के द्वारा मेरी नौकरी ले ली जाएगी. इसको लेकर जोमैटो कंपनी के संचालकों को भी हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक ने आड़े हाथों लिया. उनका कहना था कि किस तरह से हिंदू धर्म को नीचा दिखाने के लिए अलग-अलग कंपनी वाले इस तरह का षड्यंत्र कर रहे हैं. इसका मुंहतोड़ जवाब आने वाले दिनों में दिया जाएगा.
फिलहाल हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं की जमकर फटकार के बाद जोमैटो के डिलीवरी बॉय सांता क्लॉज की ड्रेस उतारकर आगे के लिए रवाना हुआ, लेकिन उसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2
What's Your Reaction?