सहरसा से पकड़ाये अपराधियो के निशानदेही पर छापेमारी पुआल की देर से पिस्टल एवं ज़िंदा कारतूस बरामद

गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर छापेमारी पिस्टल सहित कई जिन्दा कारतूस बरामद। भूसउल मे छिपाकर कर रखा गया था पिस्टल व कारतूस।

Jul 2, 2024 - 21:21
Jul 2, 2024 - 21:24
 0  2.7k
सहरसा से पकड़ाये अपराधियो के निशानदेही पर छापेमारी पुआल की देर से पिस्टल एवं ज़िंदा कारतूस बरामद

घोड़ासहन (मोतिहारी) (आरएनआई) स्थानीय पुलिस एवं ढाका पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर पिस्टल के साथ तीन जिन्दा कारतूस बरामद किया है। थानाध्यक्ष शभु मांझी ने बताया कि उक्त छापेमारी घोड़ासहन के प्रसिद्ध व्यवसाई सुजीत जायसवाल के उपर गोलीबारी व नगदी लूट मामले मे सहरसा के तिरंगा चौक से गिरफ्तार ढाका थाना क्षेत्र अंतर्गत बिशम्भरपुर निवासी राहुल कुमार के घर के ठिकाने पर छापेमारी कर उसके भूसउल से बरामद किया गया । बता दे कि बीते 11 जुन को उक्त व्यवसाई के साथ अपराधियो ने आपराधिक वारदात को अंजाम देते न सिर्फ गोली मार घायल कर दिया था साथ ही नगदी साढे तीन लाख रूपये भी लूट लिये थे। एसपी कांतेश मिश्र के निर्देश पर एसडीपीओ सिकरहना अशोक कुमार के नेतृत्व मे गठित एसआईटी ने घटना के अगले कुछ ही घंटो के भीतर दो अपराधियो को धर  दबोच था । वही निशानदेही पर कथित शुटर राहुल कुमार एंव सरगना नितिश कुमार को सहरसा सदर थाना अंतर्गत तिरंगा चौक से गिरफ्तार किया गया था कि पूछ ताछ के क्रम मे न सिर्फ घटना का खुलासा हुआ बल्कि आर्म्स व कारतूस छिपाकर रखे जाने की बात भी उसने कबुल किया। छापेमारी टीम मे थानाध्यक्ष श्री मांझी के अलावे दारोगा मधुकर कुमार , दारोगा विकास कुमार व शस्त्र बल शामिल रहे ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow