सविता समाज शिविर में मेधावी व प्रतिभागियों को किया सम्मानित

Oct 2, 2023 - 21:00
Oct 2, 2023 - 21:04
 0  405

हाथरस, (आरएनआई) 2 अक्टूबर।लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज प्रांगण में स्थित सविता समाज के शिविर में सविता समाज उत्थान समिति द्वारा आज  मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान एवं सविता समाज का सम्मेलन आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष पं. आशीष शर्मा ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । मेधावी छात्र-छात्राएं, नृत्य प्रतियोगिता के प्रतिभागी व सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को बतौर मुख्य अतिथि पं. आशीष शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि आज के विद्यार्थी कल देश के भाग्य के विधाता बनेंगे।उन्होंने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को बधाई दी। साथ ही निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर होने का आशीर्वाद दिया । कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेश चंद्र खुराना ने की ।
नृत्य प्रतियोगिता व सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करते हुए पूर्व पालिका अध्यक्ष पं. आशीष शर्मा ने कहा कि जिस तरह पढ़ाई विद्यार्थियों के लिए आवश्यक है। वहीं इस तरह की प्रतियोगिताओं से बच्चों में प्रतिस्पर्धा का भाव आता है और उनका सर्वांगीण विकास होता है ।
पूर्व पालिका अध्यक्ष पं. आशीष शर्मा ने कहा कि सविता समाज ने आज मुझे अपने कार्यक्रम में बुलाकर जो सम्मान दिया उसका मैं हमेशा ऋणी रहूंगा । सामान्य ज्ञान जूनियर वर्ग में लोकेश ठाकुर प्रथम, अनुष्का छतारीवाल द्वितीय तथा रीतिका तृतीय स्थान पर रही । सामान्य ज्ञान सीनियर वर्ग में रजत, शिवम व ललतेश क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे ।
नृत्य प्रतियोगिता में साक्षी चित्तौड़िया ने बाजी मारी ।
सविता समाज के कार्यक्रम में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रथम स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि पं. आशीष शर्मा व कार्यक्रम अध्यक्ष सुरेश चंद खुराना द्वारा सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. के. के. वर्मा, वीनेश सविता, महेंद्र सिंह कानूनगो ,पुष्पेंद्र छतारीवाल, प्रेमदास, दिलीप प्रताप, राजकुमार, धर्मेंद्र सभासद, कृपाल सविता, प्रदीप सेन, प्रेमदास, संजू गहराना, राजेश प्रसाद, जगदीश प्रसाद, कृष्ण गोपाल अजनबी, सुदामा प्रसाद, रमेश चंद, सोनपाल फौजी, कैलाशचंद सविता आदि का सराहनीय योगदान रहा ।
कार्यक्रम में राजू सविता, अरविंद मथुरिया, शेर सिंह सविता, शिव भजन सविता, रघुराज सविता, सूरजपाल सिंह राणा, ज्ञानपाल सिंह, बनवारी लाल, दीपक ठाकुर, नंदवंशी, राम खिलाड़ी सविता, शैलेश प्रधान, मनोज मथुरिया, शिशुपाल सिंह, अभिनेश सविता, संजय सविता, अवधेश सविता, योगेश ठेकेदार, रोहित दयाल, नंदवंशी, नरेंद्र सिंह आदि अतिथि के रूप में उपस्थित थे ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow