सर्वसमाज की सेवा करना ही राष्ट्रीय ब्राह्मण सेवा संघ का ध्येय है
(डॉ. गोपाल चतुर्वेदी)

वृन्दावन (आरएनआई) गोविन्द घेरा स्थित गोविन्द देव पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय ब्राह्मण सेवा संघ की महानगर शाखा के द्वारा प्रमुख समाजसेवी कृष्ण नारायण बृजवासी की स्मृति में वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डा. विजय शर्मा एवं थाईरोडर डिसोर्डर डॉ. पराग शर्मा के मार्गदर्शन में होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर लगाया गया।जिसके अंतर्गत निःशुल्क रक्त एवं थाई रोडर डिसोर्डर प्रोफाइल की जांच की गयी।
राष्ट्रीय ब्राह्मण सेवा संघ के संस्थापक पंडित चंद्र लाल शर्मा एवं निगम पार्षद डॉ. रूपन वर्मा ने कहा कि कृष्ण नारायण बृजवासी सच्चे सद गृहस्थ एवं वरिष्ठ समाज सेवी थे।उनकी स्मृति में यह चिकित्सा शिविर का आयोजन करना अत्यंत शुभ कार्य है।
शिविर का उद्घाटन करते हुए ब्राह्मण महासभा के संस्थापक पंडित सुरेश चंद्र शर्मा एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य राघव भारद्वाज ने कहा कि सर्व समाज की सेवा करना ही राष्ट्रीय ब्राह्मण सेवा संघ का उद्देश्य रहा है। सेवा संघ के महानगर अध्यक्ष गोविंद नारायण शर्मा एवं ब्रजवासी पंडा सभा के अध्यक्ष श्याम सुंदर गौतम ने कहा कि संपूर्ण महानगर में जगह-जगह पर स्वास्थ्य जांच शिविर लगाये जाएंगे।जिसमें नि:शुल्क औषधि तथा बहुत ही कम शुल्क में लगभग हर प्रकार की जांच की जाएगी।जिससे सभी नागरिक पर्याप्त लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य आनंद बल्लभ गोस्वामी एवं आध्यात्मिक प्रवक्ता आचार्य नरेश नारायण ने कहा कि शीघ्र ही रक्तदान के साथ नि:शुल्क जांच शिविर भी आयोजित किया जाएगा।जिसके द्वारा सभी नगर वासियों को रक्तदान के लिए जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर रामनारायण ब्रजवासी, वंशी तिवारी, आचार्य ब्रह्मदेव द्विवेदी, विनीत द्विवेदी, गोपाल नारायण, बृजेश शर्मा आदि की उपस्थिति विशेष रही।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






