सर्दी के मौसम में विद्यालयों को बंद करने के आदेशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये:- मंगला प्रसाद सिंह
![सर्दी के मौसम में विद्यालयों को बंद करने के आदेशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये:- मंगला प्रसाद सिंह](https://www.rni.news/uploads/images/202501/image_870x_6777e11cbff88.jpg)
हरदोई (आरएनआई)आज कलेक्ट्रेट कक्ष में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में पीएम श्री विद्यालयों के सम्बन्ध में बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत अलाभित समूहों के बच्चों को विद्यालयों में प्रवेश दिलाया जाये और सहयोग न करने वाले विद्यालयों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी। सर्दी के मौसम में विद्यालयों को बन्द करने के आदेशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। विद्यालयों में होने वाले निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाये। पीएम श्री विद्यालयों में मानकों का पूर्ण संतृप्तीकरण सुनिश्चित किया जाये। इन विद्यालयों में होने वाले कार्यों का चार्ट बना लिया जाये। ऐसे स्कूलों को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित किया जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह, जिला सूचना अधिकारी व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)