युपी: सर्दी के चलते जिलाधिकारी ने 12वीं तक के सभी स्कूल कराए बंद, छुट्टियों का आया नया आदेश
सर्दी के प्रकोप को देखते हुए जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने 12वीं तक के स्कूलों का भी अवकाश बढ़ा दिया है। अब सीबीएसई, आईसीएसई, माध्यमिक व सभी सरकारी व निजी विद्यालय 9 जनवरी को खुलेंगे।
![युपी: सर्दी के चलते जिलाधिकारी ने 12वीं तक के सभी स्कूल कराए बंद, छुट्टियों का आया नया आदेश](https://www.rni.news/uploads/images/202501/image_870x_677a1b7f18f37.jpg)
आगरा (आरएनआई) पहाड़ों पर भारी बर्फबारी के बाद चल रही सर्द हवा से आगरा पहाड़ी शहरों के मुकाबले ज्यादा ठंडा है। ऐसे में स्कूली बच्चों को जिलाधिकारी ने बड़ी राहत देते हुए 12वीं तक के विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी के अनुसार शीतलहर के कारण कक्षा 1 से 12 तक सभी स्कूल 8 जनवरी तक बंद रहेंगे। कोहरा व शीतलहर में कोई विद्यालय नहीं खुलेगा। सीबीएसई, आईसीएसई, माध्यमिक व सभी सरकारी व निजी विद्यालयों में आदेश लागू होगा। उल्लंघन करने पर स्कूल प्रबंधन के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में रविवार से लेकर बुधवार तक जिले में सभी स्कूल बंद रहेंगे।
पहाड़ी शहरों कुल्लू, मनाली, मसूरी, धर्मशाला, चंबा आदि का अधिकतम तापमान आगरा से ज्यादा रहा। पूरे दिन आगरा में सूरज कोहरे की चादर में छिपा रहा, जिससे दिन में अधिकतम तापमान 14.9 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 8 डिग्री नीचे है। कोहरे में सुबह तक दृश्यता शून्य रही। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिन सुबह कोहरा छाया रह सकता है।
शनिवार की सुबह घने कोहरे के कारण हाथ को हाथ न सूझा। सुबह दृश्यता शून्य ही बनी रही। धूप न निकलने के कारण दोपहर तक दृश्यता महज 300 मीटर तक ही हो सकी। शाम 5.30 बजे कोहरे के कारण 200 मीटर तक ही दृश्यता रही, जिससे शाम को भी कोहरा गहरा गया। पूरे दिन धूप न खिलने के कारण सर्द हवाओं ने लोगों को परेशान किए रखा। दिन में पारा सामान्य से 8 डिग्री नीचे 14.9 डिग्री दर्ज किया गया। आगरा के साथ मेरठ, अलीगढ़, बहराइच, बरेली, इटावा और सुल्तानपुर में तापमान 12 से 14 डिग्री के बीच बना रहा।
दिन में ऐसा रहा तापमान
शहर तापमान
आगरा 14.9 डिग्री
मनाली 15.3 डिग्री
कुल्लू 20 डिग्री
चंबा 20.2 डिग्री
धर्मशाला 21.7 डिग्री
मसूरी 23.8 डिग्री
नए साल के पहले सप्ताह में सर्दी से राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान केंद्र के मुताबिक अगले दो दिन सुबह कोहरा छाया रह सकता है, वहीं सर्द हवा चुभती रह सकती हैं। अधिकतम तापमान के साथ न्यूनतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी के आसार हैं।
कोहरे के कारण दोपहर में दृश्यता कम रही, जिसका असर पूरे दिन रेल यातायात के साथ विमान सेवाओं पर भी पड़ा। मुंबई आगरा फ्लाइट दोपहर में 30 मिनट देरी से आगरा आई। यह मुंबई के लिए दोपहर 3.13 बजे रवाना हुई और शाम 5 बजे पहुंचने की जगह 5.29 बजे मुंबई पहुंची। इस फ्लाइट से मुंबई से आगरा 160 और आगरा से मुंबई के लिए 170 यात्री रवाना हुए।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?
![like](https://www.rni.news/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://www.rni.news/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://www.rni.news/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://www.rni.news/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://www.rni.news/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://www.rni.news/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://www.rni.news/assets/img/reactions/wow.png)