सराहनीय कार्य पर युवक को किया पुरस्कृत

सुठालिया निवासी युवक गोलू भार्गव ने पेश की इमानदारी की मिसाल, रमेश सोनी निवासी बीनागंज का बस में छूटा हुआ बैग संभाल कर पुलिस को सूचना दी एवं थाने पर लाकर मालिक को सुपुर्द किया, बैग में थे चांदी के सिक्के एवं 01 किलो चांदी की पायजेब, पुलिस ने किया युवक का सम्मान

May 20, 2023 - 18:00
 0  432
सराहनीय कार्य पर युवक को किया पुरस्कृत

राजगढ़। फरियादी रमेश पिता लक्ष्मीनारायण सोनी उम्र 75 साल निवासी बीनागंज ने थाने पर सूचना दी कि मै पारसाना से सुठालिया बस से आ रहा था बस मे काफी भीड थी मै आगे की तरफ गैट के पास बैठा था वही मेरा बैग रखा था जिसमे करीब 01 किलो चांदी की पायेजेब एवं सिक्के थे जो मै बस स्टैण्ड उतरा तो नही मिला आसपास तलाश किया कही नही मिला फिर मै थाने पर सूचना देने आया थाना प्रभारी सुठालिया उनि राकेश दामले ने तत्काल आरक्षक 687 सूरज एवं सैनिक 78 नीरज भार्गव को बैग की तलाश  के लिये रवाना किया तभी गोलू पिता प्रेमनारायण भार्गव निवासी सुठालिया ने फोन करके बताया कि मुझे लालघाटी के पास एक अज्ञात बैग मिला है जिसमे ताला लगा है तस्दीक हेतु आरक्षक सूरज एवं सैनिक नीरज भार्गव मौके पर पहुंचे सूचनाकर्ता द्वारा बताये हुलिये का बैग मिला जिसे लेकर गोलू भार्गव के साथ थाने पर आये सूचनाकर्ता रमेश सोनी ने बैग मे लगे ताले को अपनी चाबी से खोलकर देखा तो सभी सामान सकुशल मिला जिसे देखकर वह भावुक हो गया और गोलू भार्गव व सुठालिया पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा करने लगा एवं बैग सुरक्षित पाकर काफी प्रशन्न हुआ युवक की ईमानदारी से एवं सुठालिया पुलिस की तत्परता से बुजुर्ग व्यक्ति को उसका बैग एवं सामान सुरक्षित सुपुर्द किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow