सरदार गंज पुलिस क्षेत्र में धड़ल्ले से बिक रही है स्मैक

Nov 23, 2022 - 02:40
Nov 23, 2022 - 12:15
 0  702
सरदार गंज पुलिस क्षेत्र में धड़ल्ले से बिक रही है स्मैक

शाहाबाद, हरदोई। शाहाबाद नगर क्षेत्र में स्मैक का कारोबार एक बार फिर तेजी पकड़ गया है। परंतु सरदार गंज पुलिस चौकी इंचार्ज पूरी तरह से स्मैक के इस गोरखधंधे पर लगाम लगाने में नाकाम से हो रहे हैं। किसी जमाने में इस स्मैक का कारोबार बड़े पैमाने पर शाहाबाद में होता था। जिसके तार पाली, जलालाबाद, अल्लाहगंज एवं अन्य थाना क्षेत्रों से जुड़े हुए थे। लेकिन पुलिस प्रशासन की कड़ाई के चलते स्मैक का कारोबार करने वाले पूरी तरह से टूट गए और यह कारोबार बंद हो गया। लेकिन पिछले एक माह से स्मैक का कारोबार फिर तेजी पकड़ गया है। इसकी वजह सरदार गंज पुलिस चौकी इंचार्ज की ढिलाई एवं सुविधा शुल्क की चाहत बताई जा रही है। स्मैक के कारोबार से जामा मस्जिद क्षेत्र बिल्कुल अछूता है। केवल और केवल स्मैक कारोबार से जुड़े लोग सरदार गंज पुलिस चौकी अंतर्गत ही इस कार्य को अंजाम दे रहे हैं। बाजार संभा, बस स्टैंड, माही बाग आदि स्थानों पर यह गोरखधंधा तेजी के साथ फलने फूलने लगा है। चौकी इंचार्ज द्वारा सब कुछ पता होने के बाद भी इन गोरखधंधे वालों के खिलाफ कार्यवाही नहीं की जा रही है। जिससे स्पष्ट होता है कि गोरखधंधे बाजो का चौकी इंचार्ज से कोई समझौता है। अपराधों पर अंकुश लगाने की शेखी बघार ने वाले चौकी इंचार्ज लगातार अपराधों पर नियंत्रण की शेखी बघार रहे हैं लेकिन अपराध थमने के बजाए बढ़ते ही जा रहे हैं । स्मैक से युवा पीढ़ी पूरी तरह से बर्बाद हो रही है। 18 से 25 साल के युवक इस गंदे नशे के आदी हैं । इस नशे की लत इतनी बुरी है कि पैसे की चाहत में इन युवाओं को चोरी भी करनी पड़ती है। लेकिन इस गोरखधंधे से गुप्त समझौता बन जाने की वजह से मौत के सौदागरों के खिलाफ कार्यवाही नहीं की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0