सरकारी शिक्षक का धर्म विशेष के नाम पर अमर्यादित टिप्पणी का वीडियो वायरल, शिक्षक फरार, पुलिस कारवाई में जुटी

Feb 9, 2025 - 13:15
Feb 9, 2025 - 13:17
 0  2.5k

मुजफ्फरपुर (आरएनआई) बिहार का सरकारी स्कूल और शिक्षक आए दिन खूब सुर्खियों में रह रहे है. खासकर मुजफ्फरपुर में इन दिनों शिक्षकों का अजब गजब वीडियो भी वायरल हो रहा है, कभी शराब बंदी को ठेंगा दिखाते तो अब धर्म के नाम पर अमर्यादित बयान. 

इस बीच मुजफ्फरपुर के एक शिक्षक का धर्म विशेष के नाम पर कथित अमर्यादित वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमे एक कथित शिक्षक द्वारा हिन्दू देवताओं को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की जा रही है. वीडियो में देखा जा रहा है की कुछ लोगो के साथ एक शिक्षक एक चाय की दुकान पर बैठकर धर्म विशेष को लेकर अमर्यादित टिप्पणी कर रहा है और देवी देवताओं को लेकर भी गंदे शब्द का इस्तेमाल कर रहा है. इसी दौरान किसी ने वीडियो बना लिया. वीडियो बनाने वाले ने बोला भी कि आप एक शिक्षक हैं फिर ऐसे कैसे बोल रहे हैं, लेकिन वो शख्स नहीं रुका और बोलता रहा. जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो सरैया थाना क्षेत्र के एक राजकीय प्राथमिक विद्यालय में पदस्थापित शिक्षक की बताई जा रही है. हालाकि मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद मामला दर्ज कर पुलिस करवाई में जुटी है.

मामले में ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने कहा की मामला संज्ञान में आया है, शिक्षक अभी फरार है पुलिस करवाई में जुटी है.

क्या ऐसे शिक्षक बच्चो का बना पायेंगे भविष्य

अब बड़ा सवाल ये उठता है की जिसे हम शिक्षा की मंदिर कहते है जहा बच्चों का भविष्य बनाया जाता है और जहा शिक्षक का कद सबसे ऊपर रखा गया है लेकिन आखिर उसी शिक्षा की मंदिर में ऐसे शिक्षक की तस्वीर जब सामने आती है तो सोच सकते है की बच्चो पर इसका क्या असर पड़ेगा.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow