सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप, पेशकार ने दर्ज कराया अधिवक्ता के मुंशी के खिलाफ मुकदमा

Oct 7, 2023 - 10:47
Oct 7, 2023 - 11:15
 0  2.2k
सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप,  पेशकार ने दर्ज कराया अधिवक्ता के मुंशी के खिलाफ मुकदमा

शाहाबाद हरदोई । शाहाबाद तहसील के एसडीएम न्यायालय में फर्दे अहकाम पर काले पेन से क्रॉस बनाकर सरकारी कार्य में बाधा पैदा करने एवं पेशकार को गाली गलौज करने का मामला तूल पकड़ गया है। कोतवाली में एसडीएम न्यायालय के पेशकार ने लगभग डेढ़ माह के बाद वकील के मुंशी के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने तथा गाली गलौज करने का मुकदमा पंजीकृत कराया है। शाहाबाद एसडीएम के न्यायालय में कार्यरत अहलमद संबद्ध पेशकार देवेंद्र कुमार पांडे पुत्र स्वर्गीय नंदकिशोर पांडे निवासी ग्राम हूंसेपुर के अनुसार 30 अगस्त को वह न्यायालय में कार्य कर रहे थे। उसी समय रामसनेही मिश्रा एडवोकेट अपने मुंशी सुशील कुमार के साथ न्यायालय में आते और विचाराधीन मुकदमा वाद संख्या 13 अंतर्गत धारा 116 संहिता 2006 मुकदमा मुरारी शरण बनाम बूटा सिंह आदि ग्राम इटारा परगना आलमनगर तहसील शाहाबाद की पावती दिखाने के लिए कहा। बकौल पेशकार उनके द्वारा पत्रावली पत्रावली दी गई तो 21 अगस्त 2023 की फर्द अहकाम पर मुंशी सुशील कुमार ने काले पेन से दो बार क्रॉस करके काट दिया। पेशकार द्वारा जब ऐसा करने से टोका गया तो उपरोक्त मुंशी ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और हमलावर हो गए। डेढ़ माह के बाद फिलहाल शाहाबाद कोतवाली में अधिवक्ता रामसनेही मिश्रा के मुंशी सुशील कुमार के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने तथा जान माल की धमकी देने के आरोप में पेशकार द्वारा मामला दर्ज कराया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow