समाजसेवी अब्दुल हक के प्रयास से देश वापस आया दाउद खान

Oct 12, 2023 - 19:02
Oct 12, 2023 - 19:02
 0  567
समाजसेवी अब्दुल हक के प्रयास से देश वापस आया दाउद खान

सुलतानपुर, (आरएनआई) कादीपुर नगर पंचायत के तुलसी नगर मुहल्ले के रहने वाले समाजसेवी अब्दुल हक के सद्प्रयास से विदेश में फंसे एक भारतीय नागरिक वतन वापस आ गया। मामला कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के हमजापुर पठान का है। सामान्य जीवन व्यतीत कर रहे इसी गांव के रहने वाले अबरार अहमद का बेटा दाउद खान अपनी और अपने परिवार को आर्थिक रूप से समृद्ध करने की चाहत लिए ओमान कमाने के लिए 5 जुलाई 2022 को गया था। दुर्भाग्य यह कि सामान्य जीवन जीने वाले दाउद को ओमान में भी जहालत झेलनी पड़ी। हुआ यूं कि दाउद ओमान में अपने मालिक से अकामा और तनख्वाह की बात कही तो मालिक उल्टा सीधा पढ़ा कर दाउद का शोषण करने लगा। मामला ओमान की अदालत तक गया। अदालत में दाउद और मालिक के बीच भारत वापस भेजने की बात पर समझौता तो हो गया लेकिन मालिक अपनी बात से पलट गया।

विदेश में परेशान दाउद किसी तरह अपनी बात भारत में रह रहे परिजनों को बताई। जिन्दगी संवारने गये दाउद की जिंदगी में नर्क सुनकर सबके होश उड़ गए। परिजन विदेशों में फंसे भारतीयों को देश वापसी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कादीपुर के समाजसेवी अब्दुल हक से सम्पर्क कर अपनी व अपने बेटे की पीड़ा बताई तो समाजसेवी अब्दुल हक दाउद को वापस घर लाने की प्रक्रिया शुरू कर दिया। ओमान में रह रहे अपने दोस्त सुल्तानपुर निवासी तौफीक अहमद अन्सारी के सहयोग से दाउद खान को दिनांक 11-10-2023 को भारत वापस लाने में सफल हो गया। कादीपुर नगर के तुलसीनगर मोहल्ला निवासी समाजसेवी अब्दुल हक के इस नेक कार्य की सराहना दाउद खान के परिजन करने के साथ साथ पूरे क्षेत्रवासी करते नजर आए। समाजसेवी अब्दुल हक अबतक विदेश में फंसे लगभग 55 लोगों की वापसी में सहयोग किया है तो वहीं क्षेत्र में लावारिस लाशों के अन्तिम संस्कार करने में भी लगे रहते हैं।

Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow